Toxic Poster
    Photo Source - Google

    Toxic Poster: केजीएफ के रॉकी भाई यश अपनी अगली फिल्म Toxic: A Fairytale for Grown-ups के साथ अगले साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। मंगलवार को यश ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें बताया गया, कि अब रिलीज़ में सिर्फ सौ दिन बाकी हैं।

    पोस्टर में दिखा यश का दमदार अंदाज़-

    नए पोस्टर में यश को पीछे से दिखाया गया है, जहां उनका शानदार फिजिक साफ नज़र आ रहा है। इस इंटेंस तस्वीर में एक्टर एक बाथटब में बैठे दिख रहे हैं, जो खून से सना हुआ लगता है। यह डार्क और मिस्टीरियस लुक फिल्म की गैंगस्टर थीम को परफेक्टली दर्शाता है। यश ने कैप्शन में लिखा, “द फेयरी टेल अनफोल्ड्स इन हंड्रेड डेज़।” फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

    फैंस का जबरदस्त रिएक्शन और राइटिंग क्रेडिट-

    पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी देखते ही बनी। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने नोटिस किया कि यश ने डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ मिलकर इस फिल्म को को-राइट भी किया है। फैंस ने लिखा, “2026 यश का साल होगा,” जबकि दूसरों ने कहा, “रॉकी हमेशा रहेगा, Toxic में क्या धमाका करने वाले हो, इंतज़ार नहीं हो रहा।” हालांकि कुछ फैंस चिंतित भी दिखे क्योंकि फिल्म रणवीर सिंह की धुरंधर पार्ट 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है।

    ये भी पढ़ें- Gaurav Khanna बने Bigg Boss 19 के विजेता, साथ ही सलमान ने किया एक सर्प्राइज़ अनाउंसमेंट

    गोवा की बैकग्राउंड में बनी गैंगस्टर कहानी-

    Toxic एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो गोवा के खूबसूरत समुद्री किनारों पर सेट की गई है। कहानी एक ऐसे दौर की है, जब सनलिट बीचेज़ और वाइब्रेंट कल्चर के पीछे एक पावरफुल ड्रग कार्टेल छुपा हुआ था जो हर चीज़ को कंट्रोल करता था। फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, किआरा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वासंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे बड़े कलाकार हैं। फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में शूट किया जा रहा है, जिसे बाद में हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल में डब किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 3 Idiots 2 confirmed! आमिर-करीना-माधवन की जोड़ी फिर साथ, जानें क्या होगी कहानी