Alia Bhatt
    Photo Source - Google

    Alia Bhatt: बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी शालीनता और समझदारी से सुर्खियों में छा गई हैं। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे दिल से एक सवाल पूछा, कि क्या वो कभी पाकिस्तान आएंगी? आलिया का जो जवाब आया, वो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बल्कि फैंस ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिए।

    आलिया ने ऐसे संभाला सवाल-

    जब पाकिस्तानी फैन ने ये संवेदनशील सवाल पूछा, तो आलिया ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, कि वो वहां जाएंगी जहां उनका काम उन्हें ले जाएगा। ये ना तो एकदम हां थी और ना ही साफ़ ना। लेकिन फैंस को उनका ये संतुलित अंदाज़ बेहद पसंद आया। आलिया ने बिना किसी विवाद में पड़े अपनी बात रखी और किसी की भावनाओं को ठेस भी नहीं पहुंचाई।

    अब साइलेंट अप्रोच के साथ काम करती हैं आलिया-

    अपने करियर और विकास के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, कि कान्स और मेट गाला जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम संभालना अब भले अस्त-व्यस्त लगे, लेकिन जब वो अपनी 20 की उम्र को देखती हैं, तो खुद को बिखरा हुआ पाती हैं। उन्होंने कहा कि अब भी वो उतनी ही उत्साहित हैं, लेकिन अब तरीका ज्यादा शांत और सोच-समझकर हो गया है।

    आलिया ने बताया कि 17-18 साल की उम्र में वो बेफिक्र और निडर थीं, सब कुछ करने की कोशिश करती थीं। अब एक दशक बाद उनका नज़रिया बदल गया है। सफलता और असफलता दोनों ने उन्हें समझदार बनाया है, हालांकि वो अब भी उस 18 साल की लड़की को अपने अंदर जिंदा रखना चाहती हैं जो डरती नहीं थी।

    ये भी पढ़ें- Toxic का नया पोस्टर रिलीज़! Yash ने दिया बड़ा अपडेट, खून से लथपथ बाथटब में दिखा दमदार अंदाज़

    नेपोटिज्म और बेटी राहा पर भी बोलीं आलिया-

    आलिया ने नेपोटिज़्म डिबेट पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, कि जब कोई अपना टैलेंट टेबल पर लाता है तो वही काफी है। साथ ही अपनी बेटी राहा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि अब राहा का पैपराज़ी के साथ अपना रिश्ता बन गया है और वो इतनी बड़ी हो गई है कि पूछती है, कि मम्मी कहां जा रही हैं और कब वापस आएंगी।

    ये भी पढ़ें- 3 Idiots 2 confirmed! आमिर-करीना-माधवन की जोड़ी फिर साथ, जानें क्या होगी कहानी