Vikrant Massey
    Photo Source - X

    Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ा शौक दिया है. विक्रांत मैसी इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं और उनके चाहने वालों को इस समय पर यह झटका दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके, उन्होंने यह ऐलान किया है, कि वह एक्टिंग की दुनिया को छोड़ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि उनकी घर वापसी का समय आ गया है। साल 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली है, जो कि उनकी आखिरी फिल्में होंगी। इस पोस्ट के आने के बाद से उनके फैंस का दिल पूरी तरह से टूट चुका है। बहुत से यूजर्स इस पर यकीन ही नहीं कर रहे हैं और बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा है, कि विक्रांत मैसी ने आखिर क्यों अचानक से इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान क्यों किया।

    खुद को कुछ वक्त देना चाहते हैं? (Vikrant Massey)

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, कि विक्रांत के संग काम कर चुके डायरेक्टर का कहना है, कि विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहते और उनके पास ओटीटी और फिल्मों के हीरो ऑफर आ चुके हैं और उन्हें यह डर है. कि वह खुद को ओवर एक्सपोज कर रहे हैं और जनता जल्द ही उनसे बोर भी हो जाएगी। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, कि इस डर को बहुत बार वह बयान भी कर चुके हैं और यह एक बहादुरी भरा फैसला है। वह ब्रेक लेकर खुद को कुछ वक्त देना चाहते हैं। ऐसा वह क्यों ना करें, वहीं दूसरे ट्रेड इंसाइडर्स का कहना है, कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट Don.3 से जुड़ा हुआ है।

    Don.3 है कारण?

    ऐसा भी कहा जा रहा है, कि विक्रांत मैसी Don.3 में विलन का किरदार निभाने वाले हैं, जो कि रणवीर सिंह के अपोजिट होगा। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है, कि ऐसा हो सकता है कि वह एक्सेल इंटरटेनमेंट तले बन रही अगली डॉन मूवी में नेगेटिव लीड रोल निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हैरानी नहीं होगी, कि उन्होंने यह ब्रेक खुद को बदलने और फिर नए लुक और स्टाइल में खुद कोरी-लॉन्च करने के लिए लिया हो। विक्रांत हमेशा से सोच समझकर चीजें करने वाले एक्टर रहे हैं और वह उन लोगों में से नहीं हैं, जो जाहिर तौर पर चीज करें, तो यह ब्रेक Don.3 से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। वहीं विक्रांत मैसी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो चुका है और एक्टिंग छोड़ने के उनके फैसले को राजनीतिक मोड़ से भी देखा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- क्या शाहरुख, सलमान और बिग बी से ज्यादा फेमस हैं विराट, सचिन और धोनी? रिपोर्ट में जानें रैंक, देखें लिस्ट

    राजनीति में लेने वाले हैं एंट्री?

    इन दिनों एक्टर की फिल्म साबरमती रिपोर्ट आ रही है। गोधरा कांड पर आधारित फिल्म में विक्रांत ने पत्रकार का रोल निभाया है। इस फिल्म को नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देखा है और उन्होंने इस फिल्म की काफी सराहना भी की। ऐसे में यह कहा जा रहा है, कि शायद मैसी फिल्मों की दुनिया को छोड़कर राजनीति में जाने वाले हैं। इसके जवाब में उनके दोस्त ने कहा, कि यह काफी अजीब सी थ्योरी है। क्योंकि उनकी पिछली फिल्म और प्रमोशन को लेकर लोग ज्यादा ही सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि वह राजनीति को ज्वाइन करने वाले हैं, यह बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। लेकिन अभी एक्टर इंडस्ट्री से दूर नहीं हुए हैं। वह इन दिनों अपनी नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- CID के टेलिकास्ट का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीआईडी का दूसरा सीज़न