Top 3 Brand Celebrity in India: आज जिस टॉपिक पर आज हम बात करने वाले हैं, वह असल में एक सेलिब्रिटी या फिल्म स्टार को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के बारे में नहीं है। यह इंटर इंडस्ट्री में काफी है, हालांकि इंटर इंडस्ट्री का कंपेरिज़न जनता के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने का एक दिलचस्प नजरिया दिखाता है। हालांकि स्टार पावर को साथ एक रूप में मापा जा सकता है। यह उन चीजों में से एक है, जिसको मापना बहुत ज्यादा मुश्किल है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा, कि क्रिकेट को भारत में धर्म का दर्जा दिया जाता है और उन खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा। वह भारत में किस कदर फेमस हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है और खिलाड़ी तो ब्रांड प्रमोशन में काफी आगे रहते हैं।
क्रिकेटर्स की अलग लेवल की पॉपुलेरिटि (Top 3 Brand Celebrity in India)-
यह क्रिकेटर्स की अलग लेवल की पॉपुलेरिटि ही है, जो वह वर्ल्ड लेवल पर ब्रांड प्रमोशन के मामले में बहुत से बॉलीवुड स्टार से आगे नजर आते हैं। हाल ही में हंसा रिसर्च की ब्रांड रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के कंपेरिज़न में क्रिकेटर ज्यादा फेमस हैं। हंसा रिसर्च की ब्रांड रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेटर्स आगे हैं। उन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी अपने बड़े फैन बेस और क्रेडिबिलिटी की वजह से ब्रांड एंडोर्स के टॉप 3 लोगों में शुमार है।
Deepika is the only female celebrity who made it to the Top 10 ..🔥 Hansa Research's Brand Endorser Report 2024 pic.twitter.com/KGAudohDau
— Banno 🇮🇳 (@BannoReBanno) November 27, 2024
लिस्ट में नंबर वन पर कौन?
कुल मिलाकर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और बिग बी को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर आते हैं। विराट कोहली ने इस रिपोर्ट में नंबर वन का खिताब हासिल किया है। उनकी यूथफुल, कॉन्फिडेंट और मॉडर्न जैसी विशेषताओं उन्हें पर स्कोर किया गया है। इस वजह से युवा ऑडियंस को टारगेट करने वाले ब्रांडों के लिए उन्हें एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। साल 2023 में लगभग 500 करोड़ रुपए सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट पर खर्च किए गए। जिसमें यह सामने आया की. ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेटर काफी आगे हैं।
ये भी पढ़ें- CID के टेलिकास्ट का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीआईडी का दूसरा सीज़न
विराट कोहली सबसे (Top 3 Brand Celebrity in India)-
विराट कोहली के पास शाहरुख खान से ज्यादा स्टार पावर है, यह पूरी तरह से अविश्वसनीय नहीं है और बॉलीवुड के स्टार्स चौथे रैंक से आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह विराट कोहली सबसे आगे हैं। लेकिन धोनी और तेंदुलकर का अपनी खासियत से कम प्रोफाइल बनाए रखने के बावजूद लिस्ट में दूसरे स्थान पर आना उनकी सदाबहार विरासत को दर्शाता है। अगर किसी को इसका प्रमाण चाहिए, तो 4,5 और 6 रैंक पर क्रमशः शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को देख सकता है। वहीं सातवां स्थान अल्लू अर्जुन के पास है। जिससे पुष्पा टू द रुल के इस स्टार लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र साउथ एक्टर हैं। आठवें स्थान पर सलमान खान है, निश्चित रूप से यह एक दमदार लिस्ट है, क्या आप इन रैंकिंग से सहमत हैं कमेंट में बताएं।
ये भी पढ़ें- Sai Pallavi की फिल्म अमरन के मेकर्स पर छात्र ने किया 1.1 करोड़ रुपए का मुकदमा, फिल्म में स्टूडेंट का पर्सनल नंबर..