Tiger 3
    Photo Source - Twitter

    Tiger 3: बॉलीवुड की फिल्में भी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इन सब के बीच लोग सलमान खान के आने वाली फिल्म टाइगर 3 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस की एक्साइटमेंट लेवल आसमान पर पहुंच चुकी है। सलमान की फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोगों के रिएक्शन देखकर ही जाहिर हो जाता है की दिवाली पर सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद एक हिट दे पाएंगे।

    एक बड़ा फैसला-

    फिल्म की भारी डिमांड को देखकर टाइगर के मेर्क्स ने दर्शकों के लिए एक बड़ा फैसला भी किया है। सलमान खान की सुपर हिट फ्रेंचाइजी टाइगर की तीसरी फिल्म यानी टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज की जाएगी। हाल ही में यह खुलासा कर दिया गया है की फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो रही है। फिल्म देखने के लिए 5 नवंबर से ही टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी।

    अर्ली मॉर्निंग स्क्रीनिंग-

    इस बीच टाइगर 3 की भारी डिमांड की वजह से मार्क्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दर्शकों के लिए थिएटर में एक शो को बढ़ा दिया गया है। अब फिल्म के लेट नाइट शो के साथ-साथ अर्ली मॉर्निंग स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी। सुबह की यह स्क्रीनिंग 7:00 बजे होगी। जिससे कि फैंस को टिकट न मिलने पर किसी निराशा का सामना न करना पड़े।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss17: ऐश्वर्या और नील का विक्की से होगा बड़ा झगड़ा, जाने डिटेल

    पहला गाना-

    फिल्म का पहला शो सब है 7:00 बजे से शुरू होगा और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 एआरएफसी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और यह फिल्म के जरिए एक बार फिर से सलमान और कटरीना ने जोड़ी बनाई है। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ पहला गाना लेकर प्रभु का नाम भी रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। जिसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा शामिल है।

    ये भी पढ़ें- Rapper Badshah को महाराष्ट्र पुलिस ने किया समन, जानिए पूरा मामला