Dhurandhar Movie Controversy: बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल फिल्म ‘धुरंधर’ अब पाकिस्तान में विवादों में फंस गई है। शुक्रवार, 12 दिसंबर को करांची की एक कोर्ट में इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है, कि फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरें, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का झंडा और पार्टी की रैलियों के फुटेज बिना अनुमति के इस्तेमाल किए गए हैं। इसके साथ ही फिल्म पर PPP को आतंकवाद समर्थक पार्टी के रूप में दिखाने का भी गंभीर आरोप लगा है।
FIR की मांग और आरोपी कलाकार-
PPP के कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने करांची की डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में यह याचिका दाखिल की है। याचिका में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और सभी मुख्य कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। इनमें लीड एक्टर रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेनी शामिल हैं। साथ ही डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर लोकेश धर व ज्योति किशोर देशपांडे का भी नाम लिया गया है।
पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने का दावा-
याचिकाकर्ता के मुताबिक, फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर में बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरें और PPP से जुड़े दृश्य बिना किसी कानूनी अनुमति के दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में करांची के ल्यारी इलाके को “आतंकवादियों का युद्ध क्षेत्र” बताया गया है, जो याचिकाकर्ता के अनुसार मानहानिकारक और भ्रामक है। मोहम्मद आमिर ने कहा कि यह फिल्म PPP, उसके नेताओं और समर्थकों के खिलाफ नफरत फैलाती है और उन्हें अपमानित करती है। उन्होंने पाकिस्तान पीनल कोड की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar पर लगा बैन! गल्फ देशों में क्यों नहीं रिलीज हो पाई रणवीर सिंह की फिल्म
गल्फ देशों में भी बैन-
दिलचस्प बात यह है, कि ‘धुरंधर’ को कई मध्य पूर्वी देशों में भी रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में फिल्म बैन कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन देशों में फिल्म को “एंटी-पाकिस्तान” माना गया, जिसके चलते सेंसर अथॉरिटीज ने इसे मंजूरी नहीं दी। हालांकि, भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें- Pakistani फैन ने पूछा आओगी कभी पाकिस्तान? Alia Bhatt का स्मार्ट जवाब हुआ वायरल



