Avantika Bhatt: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिल ही जाता है, और इस बार चर्चा में हैं भारत के मशहूर यूट्यूबर और डेली व्लॉगर सौरव जोशी और उनकी पत्नी अवंतिका भट्ट। नवंबर 2025 में ऋषिकेश में हुई उनकी प्राइवेट वेडिंग ने जहां फैंस को खुश कर दिया, वहीं शादी के ठीक आसपास शुरू हुए सोशल मीडिया विवाद ने इस खुशी पर सवालों की परछाईं डाल दी। सौरव जोशी, जिनकी व्लॉगिंग लाइफ लाखों लोग रोज देखते हैं, पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इतने बड़े विवाद में घिरते नजर आए।
कौन हैं Avantika Bhatt, सौरव जोशी की पत्नी?
सौरव जोशी लंबे समय से यूट्यूब पर अपनी सादगी और फैमिली व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं। शादी से पहले तक अवंतिका भट्ट ने खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखा था। सौरव ने हाल ही में अपने व्लॉग में अवंतिका का चेहरा पहली बार रिवील किया, जिसके बाद से वह लगातार उनके वीडियोज़ में नजर आने लगीं। अवंतिका की शांत और लो-प्रोफाइल पर्सनैलिटी को देखकर फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे थे, लेकिन तभी एक पुराना मामला अचानक सामने आ गया।
वायरल होने की वजह पुराने आरोप, नया हंगामा-
शादी की तैयारियों के दौरान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनिशा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसने पूरे मामले को हवा दे दी। @anisha.mishraaa नाम के अकाउंट से शेयर की गई इस रील में उन्होंने दावा किया, कि स्कूल के दिनों में अवंतिका भट्ट और उनके दोस्तों ने उन्हें बुली किया था। रील में लिखा गया टेक्स्ट और कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद सौरव जोशी की होने वाली पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई।
बुलिंग के आरोप और भावनात्मक बयान-
अनिशा मिश्रा ने अपनी पोस्ट्स में बताया, कि स्कूल के समय उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया, कि उन्हें बहुत पतला होने और उनके घुंघराले बालों को लेकर मजाक बनाया जाता था। अनिशा के मुताबिक, इन अनुभवों का असर उनकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा और वह लंबे समय तक लो कॉन्फिडेंस में रहीं। उनके इन बयानों के बाद इंटरनेट पर लोग दो हिस्सों में बंट गए, कुछ उनके सपोर्ट में उतरे, तो कुछ ने पूरे मामले को बिना सबूत का आरोप बताया।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar पर लगा बैन! गल्फ देशों में क्यों नहीं रिलीज हो पाई रणवीर सिंह की फिल्म
सौरव और अवंतिका की चुप्पी-
अब तक सौरव जोशी या अवंतिका भट्ट की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। दोनों फिलहाल अपनी नई शादीशुदा जिंदगी में बिजी नजर आ रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले पर उनकी तरफ से कोई क्लैरिफिकेशन आएगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar पर गल्फ देशों में बैन के बाद, इस देश में फिल्म की टीम के खिलाफ हो रही FIR की मांग



