Dhurandhar Ban: आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह एक्शन थ्रिलर रिलीज के एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। लेकिन इस सफलता के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जो फिल्म की कमाई पर असर डाल सकती थी। दरअसल, गल्फ देशों ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है, जिससे विदेशी बाजार में इसकी कमाई पर असर पड़ा है।
बॉलीवूड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चार दिनों में ओवरसीज से 44.08 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन अगर यह फिल्म गल्फ कंट्रीज या यूएई-जीसीसी बेल्ट में रिलीज हो पाती, तो इसकी कमाई और भी शानदार हो सकती थी। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया, कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में धुरंधर रिलीज ही नहीं हुई।
क्यों लगा बैन?
सोर्स के मुताबिक, पहले से ही आशंका थी, कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि फिल्म को एंटी-पाकिस्तान माना जा रहा है। पहले भी ऐसी फिल्मों को इस रीजन में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है। धुरंधर की कहानी रियल जियोपॉलिटिकल टेंशन और रॉ के कवर्ट ऑपरेशंस से प्रेरित बताई जा रही है, जो ऑपरेशन लियारी से जुड़े हैं। यह पाकिस्तान द्वारा कराची के लियारी गैंग्स के खिलाफ चलाया गया एक क्रैकडाउन था। सोर्स ने बताया, कि धुरंधर की टीम ने रिलीज क्लीयरेंस पाने की कोशिश की, लेकिन सभी देशों ने फिल्म के थीमैटिक अप्रोच को मंजूरी नहीं दी और इसलिए यह किसी भी गल्फ कंट्री में रिलीज नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- Toxic का नया पोस्टर रिलीज़! Yash ने दिया बड़ा अपडेट, खून से लथपथ बाथटब में दिखा दमदार अंदाज़
पहली फिल्म नहीं है धुरंधर-
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवूड फिल्म को इस रीजन में बैन किया गया हो। 2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को भी शुरुआत में यूएई को छोड़कर सभी गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया था। इस फिल्म में पुलवामा अटैक को दिखाया गया था, जिसे पाकिस्तान में एंटी-पाकिस्तान नैरेटिव को बढ़ावा देने वाला बताया गया। एक दिन बाद यूएई ने भी इसकी रिलीज को सस्पेंड कर दिया और री-एडिटेड वर्जन को भी रिजेक्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें- Pakistani फैन ने पूछा आओगी कभी पाकिस्तान? Alia Bhatt का स्मार्ट जवाब हुआ वायरल
इसके अलावा अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई स्काई फोर्स और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट को भी कई मिडिल ईस्टर्न कंट्रीज में पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट के कारण बैन किया गया था।



