Shahbaz Sharif: तुर्कमेनिस्तान की राजधानी में 12 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय समारोह के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक ऐसी घटना घटी, जो राजनयिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई। यह कार्यक्रम तुर्कमेनिस्तान की स्थायी तटस्थता की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था। यहां शहबाज शरीफ की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बैठक तय थी, लेकिन जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था।
RT India द्वारा पहले शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया, कि शहबाज शरीफ गलती से उस कमरे में घुस गए, जहां पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान के साथ एक बंद दरवाजों के पीछे होने वाली बैठक में व्यस्त थे। यह घटना तब हुई, जब शरीफ की अपनी निर्धारित बैठक में देरी हो गई और वे बेचैन हो गए।
We deleted an earlier post about Pakistani Prime Minister Sharif waiting to meet Vladimir Putin at the Peace and Trust Forum in Turkmenistan.
— RT_India (@RT_India_news) December 12, 2025
The post may have been a misrepresentation of the events.
डिलीट किया वीडियो-
हालांकि आरटी इंडिया ने बाद में X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया वह वीडियो हटा दिया। इस पर सफाई देते हुए आरटी इंडिया ने कहा, कि वीडियो में भ्रामक जानकारी दी गई थी। चैनल के मुताबिक, तुर्कमेनिस्तान में आयोजित शांति और विश्वास मंच पर व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के इंतजार से जुड़ी उनकी पहले की पोस्ट वास्तविक घटनाओं को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसे हटाने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन थीं Sophie Kinsella? मशहूर लेखिका जिनका 55 साल की उम्र में हुआ निधन
पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण बैठक-
पाकिस्तान के लिए रूस के साथ संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं, खासकर वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए। शहबाज शरीफ की पुतिन से मुलाकात कई मायनों में अहम थी।
ये भी पढ़ें- Pakistan के होंगे 12 टुकड़े? तैयारी पूरी, प्लान हुआ फाइनल



