Animal
    Photo Source - Twitter

    Animal: रणबीर कपूर के आने वाली फिल्म Animal की हाइप को देखते हुए निर्माताओं ने 25 नवंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म बहू प्रशिक्षित फिल्मों में से एक है। मुंबई और दिल्ली में टिकटों की कीमत काफी ऊंची रखी गई है। इस फिल्म की सबसे महंगी टिकट की कीमत सब को चौंका रही है, जो 2400 रुपए बताई गई है। साल की सबसे बहुप्रसिद्ध फिल्मों में से एक एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिसके बाद फैंस इसका बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

    5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग-

    इसके प्रमोशन और हाइप को देखते हुए प्रोड्यूसर ने मेगा रिलीज से 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी। रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म के टिकट की कीमत दिल्ली एनसीआर में ढाई सौ रुपए से शुरू है और रिकलाइनर सीट के लिए 2400 रुपए तक जाती है। बहुत सी जगह पर पीवीआर डायरेक्टर्स कट में टिकटों की कीमत ज्यादा रेंज में है। रिक्लाइनर की कीमतें आमतौर पर 900 रुपए से 2000 तक होती है। मुंबई में कीमत लगभग समान है, कुछ जगहों पर कीमत 2200 रुपए तक पहुंचे जाती हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में आईं अंकिता की मां और सांस, कही ये बड़ी बातें

    ये कीमत फिल्म के हिंदी वर्जन की-

    दिल्ली की तुलना में मुंबई में प्रीमियम टिकट तुलनात्मक रूप से सस्ते लगते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि यह कीमत फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए है। एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदांना, रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर शामिल हैं। एनिमल को बॉलीवुड की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जा रहा है। एनिमल काफी हद तक पिता और पुत्र के रिश्तों पर आधारित है। जिसमें अनिल कपूर और रणबीर कपूर ने बाप और बेटे की भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में वाइल्ड कार्ड के रुप में एंट्री करने वाले हैं ये सेलेब्स, यहां जानें