Kia Seltos Hybrid
    Photo Source - Google

    Kia Seltos Hybrid: Kia India ने साफ कर दिया है, कि नई Seltos का हाइब्रिड वर्ज़न उनकी फ्यूचर स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, लेकिन फिलहाल इसे लॉन्च करने की जल्दी नहीं है। कंपनी का कहना है, कि वह तब तक Seltos Hybrid को बाज़ार में नहीं लाएगी, जब तक इसके ज़्यादातर हाइब्रिड कंपोनेंट्स को भारत में लोकलाइज़ नहीं किया जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना लोकलाइज़ेशन के हाइब्रिड मॉडल की कीमत काफी बढ़ जाएगी और मिड-साइज़ SUV सेगमेंट के ग्राहक प्राइस और रनिंग कॉस्ट को लेकर काफी सेंसिटिव होते हैं।

    Kia India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Sales & Marketing) अतुल सूद ने कहा, “हम Seltos में हाइब्रिड लाएंगे, ये तय है। लेकिन टाइमिंग तय नहीं की गई है, क्योंकि हम हाइब्रिड कंपोनेंट्स को भारत में लोकलाइज़ करने की कोशिश कर रहे हैं।”

    लोकलाइज़ेशन न होने से बढ़ेगी कीमत-

    Seltos Hybrid में इस्तेमाल होने वाले मोटर, बैटरी पैक, कंट्रोल यूनिट और इन्वर्टर जैसे पार्ट्स फिलहाल भारत में बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चर नहीं होते। अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में ये पार्ट्स लोकली बनाए जाते हैं, जिससे कॉस्ट काफी कम रहती है।
    लेकिन भारत में इन कंपोनेंट्स को इम्पोर्ट करना कंपनी के लिए महंगा सौदा साबित होगा और इसकी सीधी मार ग्राहक की जेब पर पड़ेगी।

    Kia नहीं चाहती, कि महंगी कीमत के कारण Seltos Hybrid मार्केट में संघर्ष करे या खरीदारों का ध्यान खो दे।
    सूद ने यह भी इशारा किया कि Seltos से पहले कोई दूसरा Kia मॉडल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। इससे स्पष्ट है, कि कंपनी Hyundai Motor Group की व्यापक रणनीति हाइब्रिड, EV और CNG के संतुलित पोर्टफोलियो के मुताबिक धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है। साथ ही CAFE नॉर्म्स के दबाव में भी कंपनियों को फ्यूल-इफिशिएंट मॉडल लाने की आवश्यकता है।

    सेगमेंट में बढ़ रही है हाइब्रिड की टक्कर-

    भारत में हाइब्रिड सेगमेंट तेजी से मजबूत हो रहा है, खासकर Toyota और Maruti Suzuki की वजह से, जो Hyryder और Grand Vitara जैसे हाइब्रिड SUVs को aggressively प्रमोट कर रहे हैं। इनकी माइलेज, कम रनिंग कॉस्ट और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी ने उपभोक्ताओं के बीच मजबूत पकड़ बना ली है।

    Seltos इसी सेगमेंट में मुकाबला करती है, इसलिए Kia के लिए सही प्राइसिंग और सही समय पर लॉन्च बेहद ज़रूरी है। कंपनी के पास इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही हाइब्रिड मॉडल मौजूद हैं, पर भारत में चुनौती लागत को नियंत्रित करने की है। Kia तभी Seltos Hybrid लॉन्च करेगी, जब वह अधिकतर हाइब्रिड कंपोनेंट्स को भारत में विकसित कर लो, जिससे कीमत कम रखी जा सके और यह SUV अपने प्रतिद्वंद्वियों के सामने मजबूती से खड़ी हो सके।

    ये भी पढ़ें- नई 2026 Kia Seltos 2 जनवरी को लॉन्च होगी, SUV में मिलेंगे ये 5 जबरदस्त अपडेट

    कब आएगी Seltos Hybrid?

    फिलहाल कंपनी ने कोई तारीख साझा नहीं की है। लेकिन यह साफ है, कि Seltos Hybrid तभी आएगी जब कंपोनेंट लोकलाइज़ेशन पूरा होगा और प्राइसिंग ग्राहकों के लिए “वैल्यू-फॉर-मनी” बनी रहेगी। भारत में बढ़ते हाइब्रिड ट्रेंड को देखते हुए यह मॉडल असरदार साबित हो सकता है, लेकिन Kia इसे जल्दबाज़ी में लॉन्च नहीं करना चाहती।

    ये भी पढ़ें- Tata Punch Facelift 2026 लॉन्च से पहले लीक, केरल में दिखा नया अवतार, जानिए शानदार अपडेट