Pakistan: हाल ही में खराब हालत से गुजर रहे पाकिस्तान के बारे में शर्मनाक खुलासा हुआ है। पाकिस्तान में एक मीटिंग में ओवरसीज Pakistan के सेक्रेटरी ने बताया कि दूसरे देशों में सबसे ज्यादा भिखारी पाकिस्तानी हैं। उन्होंने भी कहा कि विदेश में पाए जाने वाले भिखारी में 90% भिकारी पाकिस्तान के हैं। भिखारी धार्मिक यात्राओं के नाम पर दूसरे देशों में जाते हैं और वहां भीख मांगने के काम में जुड़ जाते हैं।
पाकिस्तान के सेक्रेटरी सुल्तान-
बैठक में भिखारी के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, ओवरसीज पाकिस्तान के सेक्रेटरी सुल्तान ज्यादा ने कमेटी को बताया कि पाकिस्तान के भिकारी जियारत के नाम पर इराक और सऊदी अरब जैसे देश में जाते हैं और ज्यादातर लोग उमरा करने के लिए सऊदी अरब का वीजा लेते हैं और वहां जाकर भीख मांगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मक्का की मस्जिद में पकड़े गए ज्यादातर जेबकतरे पाकिस्तान के नागरिक थे।
इराक और सऊदी अरब के राजदूत-
इराक और सऊदी अरब के राजदूत शिकायत करते हैं कि पाकिस्तान भिखारियों के चलते उनकी जेलें भर गई हैं। उन्होंने बताया कि अब यह मुद्दा मानक तस्करी के अंतर्गत आता है। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की मानव संसाधन को देखते हुए जापान में 3,40,000 कुशल कारीगरों की जरूरत जताई थी। लेकिन हम सिर्फ 200 ही भेज पाए, जबकि भारत से 1.5 लाख तो नेपाल में 91 हजार लोग जापान गए।
ये भी पढ़ें- Mother of 13Doll’s: लाखों रुपए खर्च कर महिला बनी 13 डॉल्स की मां,जानें
50,000 बेरोजगार इंजीनियर-
उन्होंने कहा हमारे पास 50,000 बेरोजगार इंजीनियर हैं। जबकि नेपाल की कुल जनसंख्या ही तीन करोड़ है, फिर भी उन दोनों लोगों ने ज्यादा लोग भेज दिए। मीटिंग में इस बात पर चिंता जताई गई थी की कम पढ़े लिखे होने की वजह से यह लोग भीख मांगने लगते हैं और सुरेश के लोग पाकिस्तानियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करते।
ये भी पढ़ें- Pakistani जासूस की पत्नी ने न्यायालय से मांगी भारत में रहने की अनुमति