Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। पाकिस्तान ने अपनी रक्षा सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखते हुए पूरी तैयारी में ला दिया है। पाकिस्तानी आर्मी, नेवी और एयर फोर्स सभी ब्रांचेज को सेंट्रल कमांड की तरफ से चौबीसों घंटे निगरानी और किसी भी संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस कदम से साफ जाहिर होता है, कि सीमा पार तनाव कितना गंभीर हो चुका है।
पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है और फाइटर जेट्स को फॉरवर्ड बेस पर तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी में तुरंत एक्शन लिया जा सके। ये सावधानी भरे कदम इस बात को लेकर चिंता जाहिर करते हैं, कि भारत की तरफ से राजधानी में हुए आतंकी हमले के जवाब में कोई प्रीएम्प्टिव स्ट्राइक या रिटेलिएटरी एक्शन हो सकता है। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम अब फुल कैपेसिटी पर काम कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास हवाई गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सीमावर्ती इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच सैन्य तैयारियां चरम पर पहुंच गई हैं।
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में हुए अहम खुलासे-
जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है, कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई i20 कार को पुलवामा के एक व्यक्ति ने खरीदा था। पुलिस को मिली CCTV फुटेज में संदिग्ध की गाड़ी को रेड फोर्ट के पास पार्किंग एरिया में आते और बाद में वहां से निकलते हुए देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय संदिग्ध अकेला नजर आ रहा था। पुलिस अब सौ से ज्यादा CCTV क्लिप्स का विश्लेषण कर रही है, जिसमें टोल प्लाजा और आसपास के रूट्स की फुटेज भी शामिल है ताकि गाड़ी की पूरी मूवमेंट को ट्रेस किया जा सके।
पुलिस टीमें खासतौर पर दरियागंज की तरफ जाने वाले रूट पर फोकस कर रही हैं। विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के इलाकों में रातभर छापेमारी की। होटलों के रजिस्टर्स को अच्छे से चेक किया गया और चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला है, कि i20 कार हरियाणा से बदरपुर के रास्ते दिल्ली में एंट्री की थी। इन्वेस्टिगेटर्स अब इस ब्लास्ट और हाल ही में पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के बीच संभावित लिंक की जांच कर रहे हैं।
तेरह लोग जांच के दायरे में, UAPA के तहत केस दर्ज-
इस पूरे मामले में तेरह लोग जांच के घेरे में आ चुके हैं। नॉर्थ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजा बंठिया ने कहा, कि जांच जारी है और अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं ताकि विस्फोट की प्रकृति की पहचान की जा सके। दिल्ली पुलिस ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA, एक्सप्लोसिव्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के कई प्रावधानों के तहत केस रजिस्टर कर लिया है।
ये भी पढ़ें- जापान के वीज़ा के लिए कैसे करें अपलाई? यहां जानें प्रोसेस और नियम
इस केस में UAPA की धारा सोलह और अठारह भी शामिल की गई है, जो आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामलों में लगाई जाती हैं। पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मामले के सभी सूत्रों को पकड़ा जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए। फॉरेंसिक एविडेंस का कलेक्शन और CCTV फुटेज का एनालिसिस तेजी से चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस केस में पूरी तरह से एक्टिव हैं और हर संभव एंगल से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Deborah Turness और Tim Davie? ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री ने खत्म किया जिनका BBC करियर



