Israel
    Photo Source - Google

    Israel की सेना कैसे बनी हमास के लिए काल, मौत के घाट उतारे..

    Last Updated: 31 मार्च 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Israel: हाल ही में इजरायल की डिफेंस फोर्सेज ने अल-शिफा अस्पताल में छुपे चार वरिष्ठ नेताओं को ऑपरेशन के दौरान मार डाला। ऑपरेशन के दौरान वह अस्पताल में छुपे हुए थे। इजरायल की डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक मृत लोगों में से हमास की भर्ती टीम का प्रमुख, एक राग थाबेट और मोहम्मद खलील ज़कज़ुक शहर में हमसके रॉकेट यूनिट का डिप्टी कमांडर था। हमने दो मृतको की पहचान अभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा जाकर नजीब और कार्यकर्ता फादी डविक के रूप में की गई है। आईडीएफ यानी इसराइल डिफेंस फोर्सज के मुताबिक डविक हमास का वरिष्ठ खुफिया अधिकारी है, जो की 2002 में वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था।

    चार इसराइली नागरिकों की मौत-

    इसमें चार इसराइली नागरिकों की मौत हुई है। आईडीएफ का कहना है कि ज़कारिया नजीब नमाज के बेस्ट बैंक मुख्यालय में एक वरिष्ठ कार्यकर्ता था और वह बैंक वेस्ट में बैंक में इसराइल पर हमलों को अंजाम देने की साजिश में शामिल था। शनिवार की देर रात इजरायल की डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि अल शिफा अस्पताल परिसर में गोलीबारी चल रही है और अस्पताल के अंदर उसके सैनिकों ने हमास के लगभग 200 कार्यकर्ताओं को मार डाला है।

    हमास के बहुत से बंदूकधारियों को मार डाला-

    इस बयान के मुताबिक, आईडीएफ ने शनिवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में हमास के बहुत से बंदूकधारियों को मार डाला। सेना का कहना है कि इसराइली की हवाई सेना ने भी अलग-अलग अम्ल और अलकुरारा क्षेत्र में हवाई हमले किए हैं। इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आई एएनएस को बताया कि आईडीएफ अल शिफा हॉस्पिटल में तलाशी अभियान जारी है। जहां अब भी हमास के बहुत से सदस्य छुपे हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- Bridge Collapse: बाल्टीमोर में हुई बड़ी दुर्घटना, जहाज के टकराने से ढह गया का पुल..

    इज़राइल ने खाई है कसम-

    ग़ाज़ा में हमास के एक-एक आतंकी को इसराइल मौत के घाट उतारने पर तुला हुआ है। उसने कसम खाई है कि वह हमास को खत्म कर देगा। हर एक ठिकाने पर इजरायल की सेवा टारगेट बना रही है और गाजा के अल-शिफा पर फिर से हवाई हमला कर दिया, जिसमें की चार बड़े नेताओं की मौत हो गई। जब से हमास ने इज़राइल पर हमला किया है तब से इज़राइल ने यह ठान लिया है कि वह हमास में किसी भी आतंकी को नहीं छोड़ेगी।

    ये भी पढ़ें- India & Myanmar: मिलिए टोनीई कोन्याक से जो भारत और म्यांमार दोनों देशों में देते हैं वोट

    दरअसल हमास और इज़राइल के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध की शुरुआत हमास की ओर से की गई थी। रात के समय हमास ने एक दिन अचानक से इज़राइल पर हमला कर दिया। जिसमें इज़राइल के बहुत से मासूमों की जान चली गई। इस हमले के बाद से युद्ध छीड़ गया।