Viral Video: वाराणसी शहर में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। जब कांवड़ यात्री अपनी पवित्र यात्रा पर गंगाजल लेकर जा रहे थे, तो रानी बाज़ार इलाके में एक दुकानदार के साथ झगड़ा हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। यह घटना 28 जुलाई को राजातालाब इलाके में हुई और इसके कारण पूरे क्षेत्र में अशांति फैल गई।
लकी शूज़ सेंटर पर क्या हुई घटना-
मामले की शुरुआत तब हुई, जब एक कांवड़िया लकी शूज़ सेंटर नाम की दुकान में मोज़े खरीदने गया। इस भक्त के पैर में चोट लगी थी और खून बह रहा था। दुकानदार के साथ बात करते समय बहस शुरू हुई, जो जल्दी ही हाथापाई में बदल गई। देखने वालों के मुताबिक, हालात तब और बिगड़े जब दूसरे कांवड़िया ने बीच में आकर समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी पिटाई हुई। घटना के गवाहों ने बताया, कि हमला करने वालों ने कहा था, कि उन्हें ‘बोल बम’ के नारे पसंद नहीं। यह सुनकर वहां मौजूद कांवड़ियों में गुस्सा भड़क उठा।
In UP's Varanasi a kanwariya was brutally assaulted by a mob following dispute at a shop in Rajatalab area in the district. pic.twitter.com/Lkmdkl0gwS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 29, 2025
सड़क जाम और पुलिस की दौड़धूप-
खबर फैलने पर बड़ी तादाद में कांवड़िये जमा हो गए और उन्होंने जंसा-राजातालाब रोड को करीब आधे घंटे तक बंद कर दिया। यह सिर्फ सड़क बंद करना नहीं था, बल्कि भक्तों की नाराजगी का इजहार था, जो अपने साथी के साथ हुई बदसलूकी से परेशान थे। पुलिस को फौरन घटनास्थल पर भारी फोर्स भेजनी पड़ी। कई टीमों को मैदान में उतारा गया, ताकि माहौल काबू में रहे और कोई और अनहोनी न हो। लेकिन धरना दे रहे कांवड़िये और स्थानीय लोग आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
बजरंग दल नेता भी हुए गिरफ्तार-
माहौल तब और गर्म हुआ जब बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया। डीसीपी और एडीसीपी समेत बड़े पुलिस अफसरों के साथ उनकी तेज बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
स्थानीय नेताओं का बयान-
रानी बाज़ार के प्रधान अनिल बर्णवाल ने इस मामले में कहा, कि कांवड़ियों का यह जत्था रामेश्वरम से आ रहा था और अदलपुरा और बड़ी शीतला के रास्ते होकर निकल रहा था। उन्होंने साफ किया, कि झगड़ा तब शुरू हुआ, जब एक कांवड़िया ने मोज़े खरीदने की कोशिश की और उस पर हमला हुआ।
ये भी पढ़ें- Viral Video: जब एक नन्हे हाथी ने दिया इंसानों को बड़ा सबक, देखें वायरल वीडियो
पुलिस का आधिकारिक जवाब-
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने बाद में एक बयान जारी करके घटना की पुष्टि की। उन्होंने स्पष्ट किया, कि यह घटना 28 जुलाई को राजातालाब इलाके में हुई थी और इसमें एक कांवड़िया और दुकानदार के बीच विवाद था। पुलिस के अनुसार, जानकारी मिलते ही तुरंत फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और हालात को संभाल लिया। कांवड़ियों की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बिहार के लड़के ने कबाड़ से बनाया एयरक्राफ्ट, वीडियो देख सब हैरान