Barabanki Stampede: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी, जिसमें कम से कम दो लोगों की जान चली गई। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बिजली की तार गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
कैसे हुआ यह दुखद हादसा-
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, कि सावन के तीसरे सोमवार के दिन यहां दर्शन के लिए श्रद्धालु जमा हुए थे। अचानक कुछ बंदरों ने ऊपर लगी, बिजली की तारों पर छलांग लगाई, जिससे वे टूटकर टिन शेड पर गिर गईं। इस वजह से लगभग 19 लोगों को करंट लगा। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। सुबह के समय प्रार्थना के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ के बीच जब बिजली की तार टिन शेड पर गिरी, तो अफरा-तफरी और पैनिक की स्थिति बन गई। श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसा हाल हो गया।
VIDEO | Barabanki: Stampede-like situation reported at Ausaneshwar temple during ‘Jalabhisheka’; several injured.
District Magistrate Shashank Tripathi said, “Devotees were offering prayers when a monkey jumped onto an electric wire, causing it to fall on a shed. This led to an… pic.twitter.com/q8voVCj7uh
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख-
इस दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं।
सावन में बढ़ जाती है भीड़-
सावन का महीना भगवान शिव के लिए खास माना जाता है। इस दौरान हर सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अवसानेश्वर महादेव मंदिर भी इस क्षेत्र का एक प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है, जहां सावन के महीने में विशेष रूप से भीड़ होती है। लेकिन कभी-कभी यही भीड़ खतरनाक साबित हो जाती है।
ये भी पढ़ें- Haridwar Stampede: हरिद्वार के मंसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? यहां जानिए पूरा मामला
प्रशासन-
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्यों में जुट गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज शुरू किया गया। जिलाधिकारी ने बताया, कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और आगे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इंतेजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हैरान करने वाली घटना! एक साल के बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला, जानें पूरा मामला