Viral Video
    Photo Source - Twitter

    Viral Video: हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी शायद हैरान हो जाएंगे। दरअसल पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया और उसके सिर पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। जिसके बात से ही यह मामला सोशल मीडिया पर कापी वायरल हो रहा है। जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की के सिर पर एक बड़ा सा कैमरा लगा हुआ है। जिससे उसका इंटरव्यू लिया जा रहा है। जब उससे कमरे के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसके पिता ने उस पर नजर रखने और उसकी सेफ्टी के लिए यह कैमरा लगाया है।

    बेटी को इस फैसले से परेशानी नहीं-

    उसने आगे बताया कि, कुछ लोगों को बहुत ज्यादा लगता सकता है, लेकिन उसे अपने पिता के इस फैसले के किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। बेटी के मुताबिक, सुरक्षा के लिए किया गया ये काम, कराची में हाल ही में हुई एक त्रासदी से प्रेरित था। जहां एक हिंसक घटना में एक और महिला की जान चली गई। उसकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता में उसके माता-पिता ने एक उपाय के रूप में इस पर विचार किया।

    हिंसा का खतरा सच में-

    इस वीडियो में दिखाई जा रही लड़की का कहना है, कि अपने पिता को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बताया है और कहा कि वह कैमरे के जरिए उस पर कड़ी नजर रखेंगे। उसने माना है कि हिंसा का खतरा सच में है। खास तौर पर कराची में हुई घटना के बाद। उसने कहा कि उसका परिवार उसकी सुरक्षा के लिए हर संभावित कोशिश करना चाहता है। हालांकि बेटी की सुरक्षा के लिए पिता द्वारा उठाए गए, इस कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Ola राइड कैंसिल करने पर ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

    यूजर्स के कमेंट्स-

    इसके साथ ही जो यूजर्स इस वीडियो को देख रहे हैं, वह अलग-अलग राय के साथ अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने इस पर पिता के समर्पण की प्रशंसा की है। वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया है। वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के उपाय की व्यवहारिकता पर सवाल उठाए हैं। एक यूज़र ने कहा कि इतना डिजिटल भी नहीं होना था, एक अन्या यूज़र का कहना है कि अगर कोई पीछे से मार देगा, तो नहीं दिखेगा।

    ये भी पढ़ें- Loco Pilots: आगरा-उदयपुर वंदे भारत के पायलटों में हुई ट्रेन चलाने के लिए लड़ाई? देखें वीडियो