Video: डोली चाय वाला इंटरनेट सेशन बन चुका है और उसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। माइक्रो सॉफ्ट के चीफ बिल गेट्स द्वारा उनकी चाय की टपरी पर चाय पीने के बाद से ही वह रातों-रात पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं। अब आए दिन किसी ने किसी वजह से डोली चायवाला लोगों के बीच चर्चा बने रहते हैं और सोशल मीडिया पर अब डोली की अच्छी खासी फॉलोइंग भी हो चुकी है। वह अक्सर अपने अकाउंट वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जिसे देखना लोग काफी पसंद करते हैं। डोली ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रॉल्स रॉयल के पास नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आलीशान कार के साथ तस्वीरें-
इससे पहले भी डोली लैंबॉर्गिनी जैसी आलीशान कार के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं। लेकिन अब रॉल्स-रॉयस के साथ उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं की डोली चायवाला कार के अंदर बैठते नजर आ रहे हैं। फिर बड़े स्वैग के साथ वह कार से बाहर निकलते हैं और कार के सामने आकर स्टाइल मारने लगते हैं।
चाय बेचने वाला (Video)-
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि कौन कहता है कि चाय बेचने वाला रॉल्स-रॉयस नहीं खरीद सकता। वक्त बदलने में देर नहीं लगती, दोस्तों तुम बस मेहनत करो। इस वीडियो को अब तक 27 मिलियन से भी ज्यादा बात देखा जा चुका है और 16 लाख से ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लोग डॉली को ट्रॉली कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भाई यह तो मोदी से भी ऊपर चला गया है। दूसरे ने लिखा कि भाई इंजीनियरिंग करूं या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, बच्चों ने चप्पल-जूतों से किया हमला
लोगों के लिए मोटिवेशन-
तीसरे यूजर का कहना है कि इससे बुरा कोलैबोरेशन नहीं हो सकता। चौथ का कहना है कि भाई इसमें भी चाय बेचना। कुछ का कहना है की डोली बहुत से लोगों के लिए मोटिवेशन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की डोली चाय वाला नागपुर के रहने वाले हैं और वही अपनी चाय टपरी भी लगाते हैं। नागपुर में बहुत से लोग उन्हें अपने दुकान के उद्घाटन के लिए भी बुला रहे हैं। यहां तक की बहुत से ब्रांड उनके साथ कोलैबोरेशन करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। फिलहाल वह छुट्टियां मनाने मालद्वीप गए हुए हैं। (Video)
ये भी पढ़ें- Beggar Use QR Code: भीख लेने के लिए भिखारी ने अपनी शर्ट पर लगाया क्यूआर कोड, देखें वीडियो