Ticketless Passengers: साल का आखिरी महीना चल रहा है, जिसकी वजह से क्रिसमस, स्कूल की छुट्टियां, कॉलेज की छुट्टियों के समय कई लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में यात्री सुविधाजनक सफर और सस्ते सफर के लिए ट्रेन को चुनते हैं। लेकिन ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको महीनो पहले टिकट बुक करना होगा। लेकिन अचानक से यात्रा की योजना बन जाए तो ऐसे में रिजर्व टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और इस स्थिति में कई बार यात्री टिकट के बिना ही यात्रा करना चुन लेते हैं। जबकि अन्य वेटिंग टिकट पर आरक्षित डिब्बों में बैठना चुनते हैं। इसकी वजह से आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-
हाल ही में एक ऐसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के एसी कोच में यात्री बिना टिकट 0Ticketless Passengers) के घुस गए। जिसमें बिना टिकट के यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों को दिक्कत होने लगी। इसी बीच अब इस घटना पर रेलवे प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय वन सेवा अधिकारी ने ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्री की भीड़ का वीडियो साझा किया। इस वीडियो में यात्री बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रहे थे। इसके साथ ही पूरे कोच में सामान का ढ़ेर भी लगा है।
यात्रियों को परेशानी-
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी को एक नाराज यात्री मित्र ने टिकट संख्या 12359 के एसी कोच का एक वीडियो भेजा। उसके बाद उन्होंने इसे एक्स अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा की ट्रेन संख्या 12359 में यात्रा कर रहे एक मित्र ने साझा किया। वीडियो ऐसी टू कोच का है। जिसमें बिना टिकट के यात्रीयों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
चेन खींचकर बर्थ में घुसने की कोशिश-
यह बिना टिकट यात्री चेन खींचकर उनकी बर्थ में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें आमतौर पर वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।इस वीडियो को देखने के बाद रेलवे के प्रशासन की ओर से कार्यवाही के वादे किए गए हैं। रेलवे सेवा ने तत्काल कार्यवाही के लिए यूजर्स को अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर साझा करने के लिए कहा है। रेलवे प्रशासन नेटवर्क की ओर से कहां गया की कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डीएम के माध्यम से शेयर करें, जिससे कि हम तत्काल कार्यवाही कर सकें।
ये भी पढ़ें- Viral Video: भीख मांग कर करोड़पति बनी पाकिस्तान की ये लड़की, जानें कैसे
यूज़र्स के कमेंट-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूज़र का कहना है कि 'सुरक्षा मजाक बनता जा रहा है और दूसरे यूजर का कहना है कि दुर्भाग्य से कोई नहीं सुन रहा, हाल ही में, मैं जूनागढ़ रोड तक की यात्रा सेकंड एसी में गया और वहां पर कोई अटेंडेंट नहीं था और टीटी ने दो रेलवे कर्मचारियों को पकड़र पेरोल बैड दिए, तीसरे का कहना है कि रेलवे का बुरा हाल है और चौथे यूजर का कहना है कि भारतीय रेलवे को गंभीर बात मंथन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने जुगाड़ से ट्रेन में बनाया सिनेमा हॉल, देख लोग हैरान