भाषा बदलें

    Viral Video
    Photo Source - Instagram

    Viral Video: शख्स ने जुगाड़ से ट्रेन में बनाया सिनेमा हॉल, देख लोग हैरान

    Last Updated: 24 नवम्बर 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Viral Video: जब भी हम किसी लंबे सफर पर निकलते हैं तो अक्सर समय काटना मुश्किल हो जाता है और हम समय काटने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ लगाते हैं। ज्यादातर लोगों को अपनी यात्रा के दौरान मोबाइल में बिजी होते हुए जरूरत है। कोई गाने सुनता रहता है तो कोई फोन या फिर लैपटॉप में फिल्म देखता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर ने अपने मनोरंजन के लिए ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो सकता है आईए देखते हैं-

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

     

    A post shared by Anjali Singh (@_anju_.singh_)

    जिसे देखकर सब हैरान हैं। यह वीडियो एक यात्री के जुगाड़ का है, जिसमें यात्री जुगाड़ की मदद से ट्रेन में सफर के दौरान सिनेमा हॉल का मजा लेते हुए नजर आ रहा है। हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो कह रहा है कि अब आप जल्द ही ट्रेन में भी हॉल जैसा मजा उठा सकते हैं। वीडियो में सब देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स चलती हुई ट्रेन में प्रोजेक्टर को चादर की मदद से अपने सीट वाले एरिया को एक छोटे से सिनेमा हॉल में बदलते हुए नजर आ रहा है। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वह क्या बात है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या नाना पाटेकर ने फैन को सच में मारा थप्पड़, यहां जानें सच्चाई

    ट्रेवल प्रोजेक्टर-

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जा सकता है कि चलती हुई ट्रेन में कैसे शख्स ने सफेद चादर का इस्तेमाल करके सिनेमा हॉल बना लिया। इसके लिए यात्री ने प्रोजेक्टर ट्रेवल का इस्तेमाल किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे शेयर किए हुए 3 दिन हो चुके हैं और अब तक इसे 3 लाख 82 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, हम साथ में ऐसे यात्रा करते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: पलक झपकते ही मेट्रो की भीड़ में कैसे कटती है आपकी जेब, देखें