Uber: आज इस महंगाई के ज़माने सभी के पास खुद का व्हीकल हो यह मुमकिन नहीं है। बहुत से लोग रोजाना कहीं आने-जाने के लिए ऑटो या कैब का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही यह डिजिटल ज़माना है और लोग घर बैठे ही कैब या ऑटो बुक करते हैं। जिसमें ऑटो का किराया लगभग 60 से 65 रुपए आता है। यह डिस्टेंस के हिसाब से ज्यादा या कम भी हो सकता है। लेकिन क्या हो अगर आपका ऑटो का बिल करोड़ोंं रुपए आ जाए तो क्या होगा। ज़ाहिर सी बात है कि आप हैरान ही होंगे। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है।
Uber से ऑटो बुक करना भारी-
दरअसल नोएडा में एक शख्स के साथ ऐसा हुआ है। जिसे Uber से ऑटो बुक करना भारी पड़ गया। ऐसा कहा जा रहा है कि उसने सिर्फ 62 रुपए की दूरी के लिए उबर से ऑटो बुक किया था। लेकिन जब वह अपनी मंज़िल पर पहुंचा और उसने अपने मोबाइल फोन पर बिल देखा तो वह हैरान रह गया। इस सख्स का नाम दीपक तेनगुरिया बताया जा रहा है, जिसने हाल ही में ऊबर से एक 62 रुपए में ऑटो की सवारी बुक की थी।
7 करोड़ से ज्यादा का बिल-
लेकिन जब वह अपनी मंजिल पर पहुंचा और उसने पेमेंट करने के लिए बोला तो ऊबर की कंपनी की ओर से उसे 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपए का बिल भेजा गया था। जिसके बाद दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने एक पर एक वीडियो शेयर करते हुए वीडियो में बताया कि "हम दोनों ऑटो की सवारी बुक करने के बाद मिले थे। इस वीडियो में वह बिल के बारे में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Zomato का डिलवरी बॉय ट्रैफिक के बीच कर रहा UPSC की तैयारी, वीडियो..
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल-
इस वीडियो में बिल में मिली सटीक राशि के बारे में बताते हुए दीपक कहते हुए दिख रहा है, वीडियो में आगे दीपक के दोस्त आते हैं उससे पूछते हैं कि तुम्हारा बिल कितना आया था, दिखाओ उसे पर वह जवाब देते हुए कहते हैं कि 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपए। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही।
Hey, sorry to hear about the trouble. Please allow us sometime while we are looking into this issue for you. We will get back to you with an update.
— Uber India Support (@UberIN_Support) March 29, 2024
ये भी पढ़ें- Video: एक चाय बेचने वाले ने खरीदी Rolls Royce, वीडियो देख लोग हैरान
उबर कस्टमर रिपोर्ट के ऑफिशियल ने एक माफी नामा जारी किया। इसके साथ ही यह दावा भी किया कि इस मामले में जांच की जा रही है। इस मामले पर उबर इंडिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि आपकी परेशानी के बारे में सुनकर हमें दुख हुआ। कृपया हमें कुछ समय दें, जब हम आपके लिए इस मुद्दे पर विचार करेंगे। हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे।