Oppo Find X7: आज के जमाने में 2G, 3G, 4G और 5G का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन तकनीक बहुत तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो Oppo के नए फोन की पेशकश से तकनीकी ने बहुत तेजी पकड़ ली है। क्योंकि चीन ने 5G से भी ज्यादा एडवांस अपना पहला 5.5G डिवाइस पेश कर दिया है ओप्पो फाइंड x7 सीरीज पहला ऐसा डिवाइस है, जिसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है। इस एडवांस्ड 5.5g की खासियत के बारे में बात की जाए तो यह मौजूदा स्पीड से कहीं ज्यादा फास्ट और नेटवर्क में भी काफी सुधार देखने को मिलने वाला है।
Oppo Find X7 5.5g नेटवर्क 300% ज्यादा तेज-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑन पेपर 5.5g नेटवर्क 300% ज्यादा तेज है और इसके अलावा इसमें स्लाईसिंग और एआई मौजूद है, जो की कनेक्टिविटी नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा। Oppo के प्रोडक्ट ऑफिसर पीट लाउ की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक ओप्पो फाइंड x7 अल्ट्रा 5G कनेक्शन पर चलता है। ओप्पो फाइंड x7 डाइमेंशन 9300 चिपसेट और अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8g3 से लैस है।
5G एडवांस को सपोर्ट-
जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि यह दोनों नए 5G एडवांस को सपोर्ट करेंगे। यह काफी दिलचस्प है और इसमें हिंट मिलता है कि आने वाले समय में बहुत से स्मार्टफोन को लेटेस्ट स्टैंडर्ड मिल सकता है। उसके मुताबिक, यह देखना है कि आने वाले समय में 5g की तुलना में 5.5g कैसा परफॉर्म करता है। इस साल के आखिर तक चाइना मोबाइल कंपनी 300 से ज्यादा शहरों को कवर करने के लिए नए नेटवर्क शुरू करने की योजना बना रही है। पहले 100 में बीजिंग, शंघाई और गुआंगजो जैसे महानगरों पर फोकस करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें- Digital Voter ID: कैसे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप
लोगों तक पहुंचने काफी समय-
आज तकनिक बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है, वह दिन दूर नहीं जब हर काम के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी 5.5g की अभी शुरुआत ही होने को है। इसे सभी लोगों तक पहुंचने काफी समय लग सकता है। क्योंकि यह दुनिया बहुत बड़ी है और अलग-अलग देशों किसी तकनीक को पहुंचाने में समय तो लगता है। इसलिए इस तकनीक का बहुत जल्द पहुचना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन उम्मीद जताई जताई जा रही है कि इस तकनीक के आने से आने वाले समय में लोगों का काम और जल्दी हो सकता है। (Oppo Find X7)
ये भी पढ़ें- WhatsApp के ज़रिए विदेश में भेज पाएंगे पैसे, जानें ये फीचर कैसे करता है..
इससे यह पती चलता है कि तकनीक के क्षेत्र में दुनिया काफी आगे निकल रही है और रोज़ तोई ना कोई अविष्कार होता है।