PVC Voter Card
    Photo Source - Google

    Digital Voter ID: कैसे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप

    Last Updated: 27 मार्च 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Digital Voter ID: लोकसभा चुनाव नज़दीक है और अगर आप भी पहली बार वोट देने वाले हैं। तो आपने वोटर आईडी बनवाने के लिए अप्लाई तो कर ही दिया होगा। शायद अब वह लगभग बनकर तैयार भी हो गया होगा। वोटर आईडी कार्ड वोट डालने के लिए ज़रुरी तो है साथ ही यह एक प्रमाण पत्र के रुप में भी काम करता है। अगर आप नहीं जानते कि आपको इसे ऑनलाइन कैसे और कहां से डाउनलोड करना है तो आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। क्योंकि इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं-

    कैसे करें डाउनलोड करें-

    इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा। उसके बाद वहां डाउनलोड e-EPIC कार्ड पर क्लिक करें, फिर नए यूजर के रूप में लॉगिन या रजिस्टर करें, फिर डाउनलोड पर क्लिक करें, उसके बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरीफाई करें, डाउनलोड e-EPIC टॉपिक पर क्लिक करें, उसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर एंड्रॉयड में पंजीकृत नहीं है, तो इसके लिए केवाईसी पूरी करने के लिए ई केवाईसी पर क्लिक करें।

    नए कार्ड की जरूरत नहीं-

    फेस लाइन लाइवेनेस वेरिफिकेशन पास करें, केवाईसी पूरी करने के बाद आप मोबाइल नंबर अपडेट करें और डाउनलोड करें। यह ध्यान देना वाली बात है कि वर्तमान में e-EPIC डाउनलोड सुविधा नंबर 2020 के बाद पंजीकृत उन मतदाताओं के लिए उपलब्ध है। जिनके पास एनएसपी रिकॉर्ड में एक अद्वित्य मोबाइल नंबर है। अन्य लोगों के लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग ने इस सुविधा को लॉन्च किया था। मतदाताओं को हर बार शहर में राज्य बदलने पर नए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। वह बस पता बदलकर ही नए कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। (Digital Voter ID)

    ये भी पढ़ें- Google का बड़ा दावा, गूगल का ये AI बाढ़ आने के 7 दिन पहले करता है भविष्यवाणीं

    ज़रुरी बातें-

    EPIC डाउनलोड करने के लिए एपिक नंबर की जगह रेफरेंस नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। EPIC पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट में डाउनलोड किया जाएगा। यह फाइल साइज 250kb की है और मतदाता e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के रूप में दिखाने के लिए इसे प्रिंट कर सकते हैं। अगर ई केवाईसी फेल हो जाए, तो फोटो आईडी प्रूफ के साथ प्रो ऑफिस जाएं और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें। प्रत्येक सदस्य एक ही मोबाइल नंबर पर ई-केवाईसी कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- EPF Balance Check: UAN नंबर से घर बैठे पता कर सकते हैं ईपीएफ बैंलेंस, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    यह सुविधा लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए की गई है। क्योंकि पहले अगर आपने शहर बदला होता था तो आपको दूसरे कार्ड को बनवाने की ज़रुरत पड़ती थी। लेकिन इस सुविधा के बाद आपको सिर्फ अपना एड्रेस ही बदलना होगा।