WhatsApp
    Photo Source - Google

    WhatsApp: लगातार अपने यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स लाता रहा है। इन फीचर्स के अलावा कंपनी इंटरफेस पर भी काम करती रहती है और इस सब के बीच भी एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। Assembe Debug नाम के एक्स अकाुंट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नया फीचर डेवलप करने जा रहा है, जो कि भारत में यूजर्स को एप के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने में मदद करेगा। यह UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की मदद से संभव हो पाएगा, जो कि पहले से ही एप का हिस्सा है।

    इंटरनेशनल पेमेंट-

    टिप्स्टर के मुताबिक, इस सुविधा को इंटरनेशनल पेमेंट कहा गया है और इसका इस्तेमाल कर इंडियन बैंक अकाउंट होल्डर विदेश में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि सिर्फ वही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिनके बैंकों ने इंटरनेशनल यूपीआई सर्विस को इनेबल कर रखा होगा। टिप्स्टर द्वारा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक यूजर को इंटरनेशनल पेमेंट फीचर को मैनुअल तरीके से इनेबल करना होगा। यूजर को अवधि भी चुननी होगी, जिसके लिए वह सर्विस को एक्टिव रखना चाहते हैं। (WhatsApp)

    फीचर को कंफर्म नहीं किया-

    यह भी कहा है कि WhatsApp पर सुविधा के लिए 3 महीने की अवधि की पेशकश कर सकता है, जो की गूगल पे के सात दिवसीय लेनदेन विंडो से बिल्कुल उल्टी है भारत में खासतौर पर यूपीआई जैसे कि फोन पर और गूगल पेपहले से ही इस तरह की सेवाएं दे रहे हैं। क्योंकि फिलहाल व्हाट्सएप या बाकी बेटा टेस्टर द्वारा इस फीचर को कंफर्म नहीं किया गया। ऐसे में इस पर भरोसा नहीं हो सकता। क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई अपडेट सामने आए।

    इंटरनेशनल पेमेंट्स नाम के नए फीचर-

    टिप्सटर द्वारा जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। उसके मुताबिक, बैंक अकाउंट डिटेल पेज के अंदर यूपीआई पिन ऑप्शन के ठीक नीचे इंटरनेशनल पेमेंट्स नाम के नए फीचर से रखा जाएगा। इसका मतलब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर संभावित तौर पर एक अलग स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। जहां पर वह फंक्शन के लिए स्टार्ट और एंड डेट चुन सकते हैं और उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर को इस फीचर को इनेबल करने के लिए अपना यूपीआई पिन भी डालना पड़ सकता है। एक यूजर का जवाब देते हुए टिप्सटर ने कहा कि यूपीआई यह फीचर हर उस देश में सपोर्ट करेगा।

    ये भी पढ़ें- Digital Voter ID: कैसे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप

    सेवाओं की जरूरत खत्म-

    एक यूज़र ने सवाल किया कि इसके लिए किसी थर्ड पार्टी की जरूरत तो नहीं पड़ेगी। इस पर टिप्सटर ने जवाब देते हुए कहा है कि व्हाट्सएप पर यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की पेशकश यूजर्स के लिए बहुत से बेनिफिट ला सकती है। यूज़र सीधे व्हाट्सएप के जरिए अंतरराष्ट्रीय तौर पर सुविधाजनक तरीके से पैसे भेज पाएंगे। जिससे कि अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन इस्तेमाल करने वाले अलग-अलग एप्स और सेवाओं की जरूरत खत्म होगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप के अंदर इस फीचर को जोड़ने से यह प्रक्रिया उन यूजर के लिए भी आसान हो जाएगी, जो इस मैसेजिंग एप से पहले से ही परिचित हैं। कुल मिलाकर यह फीचर यूजर्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के तरीके को आसान बनाने और इनहैंस करने की क्षमता रखता है।

    ये भी पढ़ें- EPF Balance Check: UAN नंबर से घर बैठे पता कर सकते हैं ईपीएफ बैंलेंस, यहां जानें पूरा प्रोसेस