WhatsApp
    Photo Source - Google

    WhatsApp Secret Code: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया है, जो प्लेटफार्म पर उनकी प्राइवेसी को और ज्यादा बढ़ने वाला है। व्हाट्सएप WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp पर अब यूजर्स अपने चैट के लिए एक कोड बना पाएंगे। जिसका इस्तेमाल उन तक पहुंचने के लिए किया जा सकेगा। विशेष रूप से यह सुविधा परीक्षण के अधीन है और किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं है, यहां तक की बेटा पर टेस्टर्स के लिए भी नहीं।

    कैसे करेगा काम-

    यह WhatsApp Secret Code छिपी हुई चैट के लिए पासवर्ड की तरह काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपने सर्च बार में कोड टाइप करके भी इन चैट्स को ढूंढ सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह कोड यूजर्स को अपने पर्सनल चैट यानी बातचीत को छुपा कर रखने की अनुमति देंगे। यूजर्स किसी शब्द या इमोजी को अपने कोड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Metro के लिए WhatsApp से भी कर पाएंगे टिकट बुक, जानें कैसे

    फीचर की टेस्टिंग की जा रही-

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉयड पर इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल तो यह बीटा टेस्टर के लिए भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही व्हाट्सएप एक और नया फीचर लाने वाला है। जिसके जरिए व्हाट्सएप चैनल क्रिएटर अपने चैनल की एक्टिविटी के बारे में जान पाएंगे, इसके साथ ही उनके चैनल को सर्च करना यानी भी ढूंढना आसान हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Google Map बना मौत की वजह, दो डॉक्टर्स की गई जान