Google Map
    Photo Source - Google

    Google Map: आज के जमाने में हम टेक्नोलॉजी पर आख बंद विश्वास कर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन यह आपकी जान के लिए खतरा भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ है, जहां पर गूगल मैप से मिसगाइड होने के बाद दो डॉक्टर्स की मौत हो गई। दरअसल कोच्चि के पास गोथुरूथ नदी में कर गिरने से दो डॉक्टर की मौत हुई है और मौत की वजह गूगल मैप बना। इस कार में मौजूद युवक गूगल मैप के सहारे से आगे बढ़ रहा था। जहां मिस गाइड होने के बाद कर सीधा खाई में जा गिरा और दो युवकों की जान चली गई।

    उम्र 29 साल-

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि केरल में कोच्चि के पास पेरियार नदी में एक कार से घर जा रहे दो डॉक्टर की शनिवार देर रात मौत हो गई। डॉक्टर्स की पहचान अजमल और अद्वैत के तौर पर की गई है। जिनकी उम्र 29 साल की जिले के निजी अस्पताल में काम करते थे।

    12:30 बजे यह घटना हुई-

    शनिवार की देर रात 12:30 बजे यह घटना हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि कार चालक गूगल मैप के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उस नदी में गिर गए।

    ये भी पढ़ें- अब देख, सुन और बोल भी सकता है ChatGPT, ऐसे करेगा काम

    काफी धुंधलापन-

    पुलिस ने आगे कहा कि भारी बारिश की वजह से उस वक्त काफी धुंधलापन हो गया था। जिसकी वजह से मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे। लेकिन लगता है कि मैप में बताए गए बाय मोड़ के स्थान पर वह गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए। स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए लिए पहुंचे और उन्होंने दमकल सेवा तथा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp अक्टूबर से इन 18 मोबाइल पर नहीं करेगा काम, जानें डिटेल