True Caller: आज के इस ज़माने में मोबाइल फओन का इस्तेमाल हर कोई करता है और आजकल फोन के ज़रिए बहुत से फ्रोड भी होते हैं। जिसके चलते बहुत से मोबाइल यूज़र्स अपने फोन में True Caller APP का इस्तेमाल करते है। आधे से ज्यादा यूज़र्स आपने मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर रखते हैं। आज के समय में हर मोबाइल फोन यूजर्स के लिए ट्रूकॉलर एक बहुत ही जरूरी एप बन चुका है, जो उन्हें किसी भी अननॉन कॉल की पहचान करने और फ्रोड कॉल को ब्लॉक करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से बहुत से यूजर्स अपनी कॉल को कुशलता पूर्वक प्रबंध करने के लिए इस पर भरोसा करते हैं।
अननॉन कॉलर की पहचान-
ट्रूकॉलर की खास बात यह है कि यह अननॉन कॉल करने वालों की पहचान करने की क्षमता रखता है। चाहे उनके नंबर आपको फोन बुक में हो या फिर नहीं। यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है, जो Unknown नंबरों को चेक करने की परमिसन देता है। इसके इस्तेमाल के बावजूद कुछ यूज़र्स अपनी प्राइलेसी की वजह से अपने नंबर को ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं तो अपको अपना अकाउंट हटाने के लिए क्या-क्या करना होगा, आज इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं। आईए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं-
एंड्रॉयड यूज़र्स-
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ट्रूकॉलर से अपने नाम को हटाने के लिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर ऐप को खोलें, उसके बाद बाईं ओर तीन डॉट पर क्लिक करें, उसके बाद सेटिंग में जाए, फिर दिए गए ऑप्शन में से प्राइवेसी सेंटर पर क्लिक करें, फिर डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करें, उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारिया और मेसेज को पढ़ें और पुष्टि करें।
आईफोन यूज़र्स-
अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो आप अपने ट्रूकॉलर से अपने अकाउंट को हटाने के लिए अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप खोलें, फिर ऊपर दाएं कोने में गियर आइकन पर टैप करें, फिर अबाउट ट्रूकॉलर पर क्लिक करें, उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अकाउंट डीएक्टीवेटेड पर टैप करें, महत्वपूर्ण चेतावनी और मैसेज की पुष्टि करें।
ये भी पढ़ें- OTT Platform Ban: भारत में इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगा प्रतिबंध
ट्रूकॉलर से फोन नंबर हटाने के लिए-
अगर आप अपने ट्रूकॉलर से अपना फोन नंबर हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑफिशियल ट्रूकॉलर वेबसाइट पर जाएं। ट्रूकॉलर अनलिस्ट फोन नंबर पेज पर जाएं, अपने देश के कोड के साथ अपना फोन नंबर दर्ज करें, फिर आप अपना अकाउंट क्यों हटाना चाहते हैं, इसकी विकल्प को चूने, कैप्चा कोड डालें और दिए गए विकल्प में अनलिस्ट पर टैप करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस से अपनी ट्रूकॉलर अकाउंट को निष्क्रिय कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन नंबर ट्रूकॉलर डेटाबेस से की सूची से बाहर हो जो आपकी प्रइवेसी को बनाए रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Flipkart UPI का कैसे करें इस्तेमाल, यहां जानें आईडी बनाने का तरीका, स्टेप..