November 2023 Rashifal: 29 अक्टूबर से हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक का महीना शुरू हो चुका है और कार्तिक का महीना विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी को समर्पित है। माना जाता है कि इस महीने में श्री हरि चार महीने बाद देवउठनी एकादशी के दिन आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में की गई तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ कार्तिक माह में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे। 3 नवंबर को शुक्र देव कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं। शुक्र को धन का कारक ग्रह माना जाता है ऐसे में शुक्र के गोचर करने से कई राशियों के जीवन में पैसों की बारिश होने लगेगी। शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं-
मेष राशि-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कार्तिक महीने में बहुत से बड़े ग्रह गोचर करेंगे। लेकिन नवंबर की शुरुआत में ही शुक्र का गोचर मेष राशि के लिए काफी शुभ और लाभकारी होने वाला है। इस राशि वालों को इस समय व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलेगी। इसके साथ ही नौकरी में प्रोपोर्शन से लाभ मिल सकता है। मेष राशि वालों को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी, जिससे आर्थिक तरक्की और सुख शांति देखने को मिलेगी।
मिथुन राशि-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है। इस दौरान इन राशियों के जातकों को आमदनी में वृद्धि होगी और बिजनेस के कई डील भी फाइनल हो सकती है, जो आपको भविष्य में काफी लाभ पहुंचाएंगे। इस दौरान कर्ज से छुटकारा मिलेगा, वहीं परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। अगर कोई बेरोजगार है तो इस अवधि के दौरान उसे नौकरी मिल सकती है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से धन दौलत में इजाफा होगा और मानसिक चिंताएं दूर होंगी।
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023 पर चंद्रोदय का समय, जाने यहां
वृश्चिक राशि-
शुक्र के 3 नवंबर को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना वृश्चिक राशि वालों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आप कोई बिजनेस इवेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। निवेश करने की सोच रहे हैं तो निवेश से धन प्राप्ति होगी और नौकरी में चल रही परेशानी भी दूर हो जाएंगे। बिजनेस के सिलसिले से की गई यात्रा फल देगी और जॉब में प्रमोशन के साथ सैलरी में भी इजाफा होगा। अचानक से धन लाभ हो सकता है फिजूल खर्ची से बचें।
ये भी पढ़ें- Diwali के एक दिन पहले करें ये काम, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा