Sawan 2023
    Photo Source - Google

    Sawan 2023: सावन के महीने को भगवान शिव का महीना माना जाता है और यह पावन महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में शिव जी की उपासना करने से जीवन में धन से जुड़ी सारी मुश्किलें दूर हो सकती हैं। यहां तक कि विशेष प्रयोगों से दरिद्रता भी नष्ट की जा सकती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। वह लोग अगर सावन में कुछ उपाय करते हैं तो वह धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, ऐसे कौन से उपाय हैं आइए जानते हैं-

    शिव के पंचाक्षर मंत्र का कम से कम 108 बार जाप-

    सबसे पहले सावन में शाम के समय मंदिर जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करें। उसके बाद वहीं बैठकर शिव के पंचाक्षर मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें, जो मंत्र हैं नमः शिवाय। फिर महालक्ष्मी के मंत्र का जाप करें जो की है ओम श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं श्रीं ओम महालक्ष्मी नमः शाम के समय पहले शिवजी की आरती करें। उसके बाद माता लक्ष्मी की आरती करें, फिर महादेव और लक्ष्मी से धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

    सफेद चंदन का टीका-

    शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर सफेद चंदन का टीका लगाएं। महादेव को मदार का फूल और मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। उसके बाद दरिद्र दहन स्त्रोत का पाठ करें, फिर महालक्ष्मी के मंत्र ओम महालक्ष्मी नमः का 108 बार जाप करें। रोज रात को शिवजी के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं, इस दीपक को जलाने के बाद भी स्त्रोत का पाठ करें और तांबे का एक छल्ला उंगली में धारण करें।

    ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में ये पौधा लगाने से आर्थिक तंगी होगी दूर, होगा लक्ष्मी का वास

    शिवलिंग पर जल अर्पित-

    सावन में रोजाना शिव जी को लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद नमः शिवाय बोलते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करें। फिर महालक्ष्मी मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं और मीठे पकवान का भोग भी लगाएं। उसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें और दोनों देवी देवताओं से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।

    ये भी पढ़ें- Tips for Sawan 2023: इन छोटे-छोटे उपायों से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न