Scotland of India
    Photo Source - Google

    Scotland of India: जून का महीना खत्म होने को है और रिमझिम बारिश के इस मौसम में आप कुछ खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं, जी हां सर्दी और गर्मी के बीच बरसात की इस बेला में आप अपने जीवन के कुछ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। दरअसल यह जगह भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है यहां स्कॉटलैंड की तरह रिहायशी कॉलोनियां हैं। आसपास के बाजार भी स्कॉटलैंड की ही तरह है, लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है यहां की कॉफी के बगीचे, इसके अलावा आप यहां कुछ यादगार पल बिता सकते हैं।

    भारत का स्कॉटलैंड कर्नाटक में-

    भारत का स्कॉटलैंड (Scotland of India) कर्नाटक के कुर्ग शहर को कहा जाता है, कावेरी नदी के किनारे मौजूद ये शहर हरे-भरे बाग और जंगलों से भरा हुआ है यहां की छोटी-छोटी पहाड़ियां, चाय और कॉफी की खेती की जाती है। आपको कुर्गू जाने के लिए बेंगलुरु जाना होगा, यहां तक के लिए आप हवाई यात्रा यह रेल यात्रा किसी को भी चुन सकते हैं। इसके बाद आप यहां से बस या टैक्सी ले सकते हैं, यहां पर कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बसें भी जाती ही रहती है।

    ये भी पढ़ें-Natural Sunscreen हैं घर की ये 5 चीज़ें, सनबर्न से बचाएंगे आपकी स्कीन

    तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस-

    यहां का तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता है, आप यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं। ट्रेकिंग के लिए लोग यहां पर अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने में आते हैं लेकिन बारिश के मौसम में भी यह शहर बहुत ही खूबसूरत लगता है। कुर्ग का पसंदीदा फूड पट्टू है यह व्यंजन पके कटहल से तैयार किया जाता है, जो चावल, गुड़, इलायची और नमक के साथ मिलाया जाता है और केले के पत्तों में परोसा जाता है, इसके अलावा यहां कुट्टू करी, कोंबू भात और अक्की रोटी भी आप खा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-Sugar: अगर आप 1 महीने के लिए चीनी खाना छोड़ दें तो क्या होगा, नुकसान या फायदा जानें यहां