Tulsi Plant: तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है और ये लगभग हर घर में पाया जाता है, कई लोग इसे अपने घर में इसके औषधीय गुणों की वजह से रखते हैं तो कई लोग धार्मिक मान्यताओं की वजह से, लेकिन कई बार ऐसा होता है की तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगता है। तो कई बार ये अच्छे से बढ़ नहीं पाता जिसकी वजह से हमें बार-बार नया पौधा लगाना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाएं हैं, जिन्हें अपनाकर आप तुलसी को हरा भरा रख सकते हैं-
सही गमले का चुनाव-
आपको तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगाने के लिए सही गमले का चुनाव करना चाहिए, आपको इसे चुनते समय इसकी लंबाई और चौड़ाई का ध्यान रखना चाहिए। लोग आमतौर पर पूजा करने के लिए जिस गमले का इस्तोमाल करते है उनकी चौड़ाई काफी कम होती है। आपको इसके लिए कम से कम 12 इंच के गमले का इस्तोमाल करना चाहिए, इससे तुलसी को बढ़ने के लिए स्पेस मिलता है।
गमले में रखी मिट्टी का ध्यान-
अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है तो इसके लिए आपको गमले में रखी मिट्टी का भी ध्यान रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है की पौधे को जिन तत्वों की ज़रुरत होती है वो मिट्टी में मौजूद नहीं होते, ऐसे में आपको पौधे के लिए अच्छी ड्रेन वाली मिट्टी लेनी चाहिए। जिसमें 19 प्रतीशत फर्टिलाइज़र, 10 प्रतीशत वर्मी कंपोस्ट, 20 प्रतीशत रेत और 50 प्रतीशत मिट्टी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको मिट्टी में पानी की मात्रा का भी ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ये है भारत का स्कॉट्लैंड, यहां बिती सकते हैं सूकून के पल
कटाई-छटाई-
आपके घर में जो तुलसी का पौधा लगा है अगर वह घना नहीं होता है तो आप रेगुलर तरीके से इसके कटाई-छटाई कर सकते हैं। ऐसे में टहनियों की थोड़ी- थोड़ी कटिंग करते रहने चाहिए। इसके साथ ही अगर तुलसी के पौधे में मंजरी आ रही है तो आपको समय समय पर इन्हें हटाते रहना चाहिए, ऐसे में पौधे की ग्रोथ होती रहती है और ये घना होता जाता है।
ये भी पढ़ें-Natural Sunscreen हैं घर की ये 5 चीज़ें, सनबर्न से बचाएंगे आपकी स्कीन