Priyanka Gandhi PM Face
    Photo Source - Google

    Priyanka Gandhi PM Face: इन दिनों कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मजबूत राजनीतिक समझ और नेतृत्व के लिए खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके पति बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद दोनों ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा है, कि वह पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी संभालने की क्षमता रखती हैं। दोनों का मानना है, कि प्रियंका गांधी के पास वह अनुभव, विश्वास और राजनीतिक विरासत है, जो उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी ज़िम्मेदारी निभाने के लायक बनाती है।

    रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा-

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, कि प्रियंका ने अपनी दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी, मां सोनिया और अपने भाई राहुल गांधी से बहुत कुछ सीखा है। वाड्रा ने कहा, कि जब प्रियंका बोलती हैं, तो दिल से बोलती हैं और उनका राजनीति में एक उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने कहा, कि प्रियंका में क्षमता है, जो जमीनी स्तर पर जरूरी बदलाव ला सके और यह समय के साथ होना तय है। वाड्रा ने यह भी जोड़ा, कि प्रियंका सिर्फ अपने विचार नहीं रखतीं, बल्कि जनता के विचारों को आगे लाती हैं।

    इमरान मसूद ने कहा-

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को लेकर और एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, कि अगर प्रियंका को प्रधानमंत्री बना दिया जाए, तो वे अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मजबूती से जवाब देंगी। ANI से बात करते हुए मसूद ने कहा, कि प्रियंका गांधी के नाम के पीछे गांधी जुड़ा है और वे इंदिरा गांधी की पोती हैं।

    जिन्होंने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया था, कि वे घाव अभी तक नहीं भरे हैं। मसूद ने कहा, कि प्रियंका को PM बनाकर देखिए, वे कैसे जवाब देंगी। उनका यह बयान उस समय आया है, जब प्रियंका ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा को लेकर केंद्र सरकार से मजबूत कदम उठाने की अपील की थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi में GRAP-IV हटने के बाद भी पेट्रोल पंप पर सख्त नियम, तेल भरने से पहले चेक करें ये जरूरी दस्तावेज

    बेरहमी से हत्या की खबरें चिंताजनक-

    प्रियंका गांधी ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवा दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा की गई बर्बर हत्या पर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा, कि पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की बेरहमी से हत्या की खबरें चिंताजनक हैं। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध हैं। प्रियंका ने भारत सरकार से आग्रह किया, कि वे पड़ोसी देश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का संज्ञान लें और उनकी सुरक्षा के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के साथ मज़बूती से उठाएं।

    ये भी पढ़ें- Dating App डेटिंग ऐप पर एक जोक पड़ा भारी! Indigo पायलट को भेजा मैसेज और सेकंडों में हुई अनमैच

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।