GRAP-IV Update
    Photo Source - Google

    GRAP-IV Update: दिल्ली सरकार ने बढ़ती प्रदूषण समस्या से निपटने के लिए मंगलवार को एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है, कि GRAP-IV की पाबंदियां हटने के बाद भी ‘No PUC, No Fuel’ पॉलिसी जारी रहेगी। यानी अगर आपकी गाड़ी का वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं है, तो आपको फ्यूल नहीं मिलेगा।

    वैलिड PUC सर्टिफिकेट-

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, कि इमरजेंसी बैन में ढील देने के बावजूद एंटी-पॉल्यूशन उपायों को वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा, कि बिना वैलिड PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को शहर में चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी, भले ही GRAP-IV के नियम खत्म हो जाएं। यह पॉलिसी 18 दिसंबर को खराब होती एयर क्वालिटी को काबू करने के लिए लागू की गई थी और अब यह दिल्ली की एंटी-पॉल्यूशन स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बन चुकी है।

    जल निकायों का कायाकल्प-

    पर्यावरण सुधार की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, सिरसा ने घोषणा की, कि दिल्ली सरकार शहर भर में जल निकायों के कायाकल्प के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह कदम राजधानी के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। साफ पानी और हरित क्षेत्रों से न सिर्फ वातावरण में सुधार होता है, बल्कि लोगों की लाइफस्टाइल पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है।

    PUC सर्टिफिकेट सेंटर्स में खामियां-

    मंत्री ने बताया, कि PUC सर्टिफिकेट सेंटर्स की जांच में बहुत सी खामियां सामने आई हैं। कई सेंटर्स नॉन-ऑपरेशनल पाए गए, जबकि 12 सेंटर्स में खराब इक्विपमेंट मिला। इन सभी सेंटर्स को सस्पेंड कर दिया गया है और नोटिस जारी किए गए हैं। सिरसा ने चेतावनी दी, कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

    दिल्ली की हवा-

    मंगलवार को दिल्ली की हवा फिर से ‘सीवियर’ कैटेगरी में पहुंच गई, जिससे राजधानी की मुश्किलें और बढ़ गईं। दोपहर 3 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 415 पर पहुंच गया। घने कोहरे ने पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बुरी तरह प्रभावित हुईं। पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई, जिसकी वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गईं। कई ट्रेन सर्विसेज भी प्रभावित रहीं।

    ये भी पढ़ें- Dating App डेटिंग ऐप पर एक जोक पड़ा भारी! Indigo पायलट को भेजा मैसेज और सेकंडों में हुई अनमैच

    दिल्ली में तापमान-

    इंडिया मेटिरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। अभी तक राजधानी के लिए कोई कलर-कोडेड वेदर वॉर्निंग जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग ने बताया, कि अगले कुछ दिनों तक, खासकर सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। अगले 24 घंटों में आसमान हल्के रूप से बादलों से ढका रहेगा, फिर तीन दिनों तक साफ रहेगा और इसके बाद फिर से हल्के बादल छाए रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- 22 साल की युवती ने सोसाइटी के अंकल्स के खिलाफ दायर किया ₹62 लाख का केस, जानिए मामला

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।