Arvind Kejriwal
    Photo Source - Twitter

    Arvind Kejriwal: इस समय दिल्ली में सियासत चरम पर पहुंच चुकी है, जिसमे हरियाणा सरकार भी शामिल हो गई है। दरअसल सियसत तब गर्माई, जब अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी में ज़हर होने का दावा किया। दरअसल बात यह है की अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बात, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने निर्वाचन आयोग के सामने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया, कि हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना के पानी में ज्यादा मात्रा में अमोनिया छोड़ रही है, जिसके चलते यमुना का पानी ज़हरीला हो रहा है। वहीं इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने ये मामला उठाया।

    Arvind Kejriwal के खिलाफ शिकायत-

    बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की और उन पर देश के लोगों के सामने खतरनाक बयान देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने यह मांग की है, कि अरविंद केजरीवाल को अपने बयान को वापस लेना होगा और साथ ही सार्वजनिक तौर पर अपने कतरनाक बयान के लिए माफी मांगनी होगी। इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है, कि उन्हें केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना में ज़हर मिलाने का आरोप लगाने के कारण आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार पर बैन लगा देना चाहिए।

    केंद्रिय मंत्री निर्मला सीतारमण(Arvind Kejriwal)-

    वहीं केंद्रिय मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद बताया, कि हमने चुनाव आयोग से केजरीवाल के खतरनाक बयान को लेकर शिकायत की है। उनके बयान से लोगों के मन में डर पैदा हो रहा है। जिससे चुनाव पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। उनका कहना है कि हमने आचार संहिता का उल्लंघन करने और गैर-ज़िम्मेदारना बयान के आधार पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। जिससे ऐसे बयान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके।

    ये भी पढ़ें- Union Budget 2025-26 में मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

    लोगों की ज़िंदगी-

    निर्मला सीतारमण का कहना है, कि इस तरह के बयान देना बिल्कुल भी सही नहीं है। एक पूर्व सीएम दूसरे राज्य के सीएम पर ऐसे कैसे आरोप लगा सकते हैं, जो लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा हो। लोगों में इससे डर पैदा होता है, इसके साथ ही यह हरियाणा के लोगों का भी अपमान है। इसलिए हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है, जिससे इस तरह के बयान पर रोक लगे और उनके चुनाव प्रचार पर रोक लग सके। वहीं उन्होंने यह भी कहा, कि चुनाव आयोग को सख्ती से काम लेना होगा और आचारा संहिता का सभी को सही से पालन करना होगा।

    ये भी पढ़ें- कैसे गिरा बागपत में निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मंच? इतने लोगों की हुई मौत‌