Women Safety India
    Photo Source - Google

    Women Safety India: देश की आईटी कैपिटल बेंगलुरु और दक्षिण भारत का प्रमुख शहर चेन्नई एक बार फिर महिलाओं के लिए भारत के सबसे बेहतरीन शहरों के रूप में उभरे हैं। अवतार ग्रुप की ताजा रिपोर्ट में इन दोनों शहरों ने लगातार दूसरे साल टॉप दो पोजीशन अपने नाम की है, जो महिला सुरक्षा और करियर के अवसरों के मामले में इनकी मजबूती को दर्शाता है।

    सिटी इंक्लूजन स्कोर में बेंगलुरु अव्वल-

    टॉप सिटिज़ फोर वूमन इन इंडिया यानी TCWI रिपोर्ट के चौथे एडिशन में 125 भारतीय शहरों का विश्लेषण किया गया है। इस स्टडी में महिलाओं की भागीदारी, सुरक्षा और करियर ग्रोथ जैसे पैमानों पर शहरों को परखा गया है।

    शहरवार रैंकिंग और प्रमुख निष्कर्ष-

    रैंक/शहरप्रमुख निष्कर्षस्कोर
    1. बेंगलुरुमजबूत इंडस्ट्रियल इंक्लूजन और करियर एनबेल्मेंट के चलते टॉप पोजीशन बरकरारCIS: 53.29
    2. चेन्नईसोशल इंक्लूजन में देश में अव्वल, सेफ्टी, मोबिलिटी, पब्लिक सर्विसेज में बेजोड़CIS: 49.86
    3. पुणेसोशल और इंडस्ट्रियल दोनों पैमानों पर कंसिस्टेंट परफॉर्मेंसCIS: 46.27
    4. हैदराबादबैलेंस्ड इंक्लूजन प्रोफाइल, वर्कफोर्स पार्टिसिपेशन को ससटेन्ड सपोर्टCIS: 46.04
    5. मुंबईमजबूत इंडस्ट्रियल इंक्लूजन, लेकिन महंगाई और इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियांCIS: 44.49
    6. गुरुग्रामसबसे बड़ी छलांग, तेज इंड्स्ट्रियल ग्रोथ और कॉर्पोरेट प्रेज़ेंसरैंक 6 (2024 में रैंक 9 से ऊपर)
    11. दिल्लीपहली बार टॉप 10 से बाहर, सेफ्टी और अफोर्डेबिलिटी में कमजोरटॉप 10 से बाहर
    थिरुवनंतपुरम, शिमला, तिरुचिरापल्लीसोशल इंक्लूजन में मजबूत, लेकिन फॉर्मल एंप के मौके सीमितStrong SIS, Weak IIS
    हैदराबाद, कोलकाता, पुणेसोशल और इंडस्ट्रियल दोनों इंक्लूजन में बैलेंस्डAligned SIS & IIS

    बेंगलुरु की ताकत इंडस्ट्रियल इंक्लूजन और करियर के मौके देने में है, हालांकि सोशल इंक्लूजन के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, चेन्नई ने सोशल इंक्लूजन में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक सर्विसेज, मोबिलिटी की सुविधाएं, हेल्थकेयर और एजुकेशन तक पहुंच में चेन्नई बेजोड़ साबित हुई है।

    गुरुग्राम की शानदार छलांग, दिल्ली टॉप टेन से बाहर-

    इस साल की रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही, कि दिल्ली पहली बार टॉप टेन से बाहर हो गई और 11वें स्थान पर खिसक गई। वहीं, गुरुग्राम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए छठा स्थान हासिल किया, जो पिछले साल नौवें स्थान पर था और 2022 में टॉप 20 में भी नहीं था। गुरुग्राम की यह छलांग तेजी से बढ़ते इंडस्ट्रियल ग्रोथ और कॉर्पोरेट प्रेजेंस की वजह से संभव हुई है।

    हालांकि, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा जैसे एनसीआर शहरों में इंडस्ट्रियल इंक्लूजन तो मजबूत है, लेकिन सेफ्टी, अफोर्डेबिलिटी और मोबिलिटी जैसे मुद्दों पर ये शहर पिछड़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 14 वर्षीय बच्ची के साथ यूट्यूबर और पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

    तमिलनाडु का दबदबा-

    रिपोर्ट में तमिलनाडु का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। टॉप 25 में तमिलनाडु के सात शहर शामिल हैं, जिनमें चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, सलेम, वेल्लोर और इरोड शामिल हैं। रीजनल एनालिसिस में दक्षिण भारत सबसे इंक्लूसिव रीजन के रूप में उभरा है, जबकि सेंट्रल और ईस्टर्न रीजन दोनों पैमानों पर पिछड़ गए।

    थिरुवनंतपुरम, शिमला और तिरुचिरापल्ली जैसे शहरों ने सोशल इंक्लूजन में तो अच्छा स्कोर किया, लेकिन फॉर्मल एम्प्लॉयमेंट के मौकों की कमी के चलते ये इंडस्ट्रियल इंक्लूजन में कमजोर रहे। वहीं, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे ने दोनों पैमानों पर बेहतरीन बैलेंस दिखाया है।

    ये भी पढ़ें- तुर्कमान गेट में तोड़फोड़ के बाद तनाव, दुकानें हुई बंद और भारी मात्रा में…

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।