Union Budget 2025
    Photo Source - X

    Union Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 के दूसरे पूर्ण बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को कई बड़ी राहतें दी हैं। अपने लगातार आठवें बजट भाषण में उन्होंने कृषि, विनिर्माण, रोजगार, एमएसएमई, ग्रामीण विकास और नवाचार सहित दस प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। इस बजट में सबसे बड़ी खुशखबरी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए है। सरकार ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह माफ कर दिया है। इससे मरीजों को महंगी दवाओं पर काफी राहत मिलेगी। साथ ही 37 अन्य दवाओं पर भी कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है।

    मछली पालन और कृषि क्षेत्र-

    मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए फिश पास्चुरी पर कस्टम ड्यूटी 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। इसी तरह एक्वाटिक फीड के निर्माण में प्रयोग होने वाले फिश हाइड्रोलाइसेट पर ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है। यह कदम मछली पालकों और किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

    इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी सेक्टर-

    टेक्नोलॉजी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कोबाल्ट प्रोडक्ट्स, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह माफ कर दी गई है। वायर्ड हेडसेट, माइक्रोफोन, रिसीवर और यूएसबी केबल के निर्माण में प्रयोग होने वाले कच्चे माल पर भी कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।

    दोपहिया वाहन खरीदारों के लिए-

    बाइक शौकीनों के लिए यह बजट खुशियां लेकर आया है। 1600 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर कस्टम ड्यूटी 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं 1600 सीसी से अधिक की बाइक्स पर यह ड्यूटी 50 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत हो गई है।

    हस्तशिल्प और चमड़ा उद्योग-

    सरकार ने हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। वेट ब्लू लेदर पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह माफ कर दी गई है। क्रस्ट लेदर पर निर्यात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इससे चमड़ा उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी।

    कुछ वस्तुएं हुईं महंगी-

    हालांकि कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। निटेड फैब्रिक्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 20 प्रतिशत या 115 रुपये प्रति किलोग्राम, जो भी अधिक हो, कर दी गई है। इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की गई है।

    ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल, भाजपा ने कहा ये अपमान..

    पिछले साल के मुकाबले बड़े बदलाव-

    पिछले साल के बजट की तुलना में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। 2024 के बजट में मोबाइल फोन, सोना, चांदी और तांबे की कीमतों में कमी आई थी। तीन कैंसर ट्रीटमेंट की दवाओं को भी कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई थी। साथ ही नॉन-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई थी।

    2025-26 का केंद्रीय बजट आम आदमी के लिए मिश्रित तोहफा लेकर आया है। जहां स्वास्थ्य सेवाओं, मछली पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दोपहिया वाहन क्षेत्र में राहत दी गई है, वहीं कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। कुल मिलाकर यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आम आदमी को राहत देने का प्रयास करता दिखाई देता है।

    ये भी पढ़ें- Union Budget 2025 में बिहार के लिए वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं, शिक्षा से लेकर रोज़गार तक..