Haryana Police Warning: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर पुलिस ने अब सख्त चेतावनी जारी की है। हरियाणा NCB साइबर सेल के अधिकारी अमित यादव ने बताया, कि यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है और इसे देखने, शेयर करने या सेव करने पर आपको कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी-
अमित यादव ने एक वीडियो के माध्यम से भारतीय नागरिकों को अर्जेंट मैसेज दिया है। उन्होंने बताया, कि X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से जेनरेट किया गया है। साइबर एक्सपर्ट ने लोगों को यह भी बताया, कि अगर किसी को यह जानना है, कि कोई वीडियो असली है या AI से बनाया गया, तो वे ‘siteengine.com’ की मदद से इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
कानून के मुताबिक सजा का प्रावधान-
पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया, कि ऐसे वीडियो को शेयर करना गंभीर अपराध है। IPC की धारा 67, 67A और 66 के तहत इस तरह के कंटेट को शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। इस अपराध की सजा काफी कड़ी है, अगर कोई व्यक्ति ऐसा वीडियो शेयर करता है, तो उसे 2 लाख रुपये तक का जुर्माना या तीन साल तक की जेल हो सकती है।
क्या है पूरा विवाद?
सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, यह 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो एक युवा कपल के इंटीमेट मूमेंट्स को दर्शाता है। कुछ लोगों का दावा है, कि वीडियो में एक्सप्लिसिट कंटेंट है और आपत्तिजनक बातें सुनाई देती हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कई महिलाओं की गलत पहचान की गई और उन्हें इस वीडियो में होने का आरोप लगाया गया।
Influencers पर झूठे आरोप-
इस कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने वाली महिलाओं में से एक पॉपुलर इंफ्लुएंसर ‘sweet_zannat’ भी हैं। लोगों ने उन पर झूठे आरोप लगाए और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मुझे ध्यान से देखो, अब उसे देखो, क्या वो मेरी तरह दिखती है? बिल्कुल नहीं! तो फिर लोग मेरे कमेंट सेक्शन में ’19-minute’ क्यों लिख रहे हैं?” उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे उन्हें परेशान करना बंद करें।
ये भी पढ़ें- क्या संसद में सांसदो ने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने लगाया गंभीर आरोप कहा..
जनता से अपील-
साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है, कि वे किसी भी वायरल कंटेट को बिना वेरिफाई किए शेयर न करें। AI टेक्नोलॉजी के दौर में फेक वीडियोज़ आसानी से बनाए जा सकते हैं और इनसे किसी की भी रेप्युटेशन खराब हो सकती है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई वीडियो आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और किसी के साथ शेयर न करें।
ये भी पढ़ें- क्या भारत में महिलाओं के लिए कोई जगह है सुरक्षित? Delhi के वायरल वीडियो ने छेड़ी बहस



