Patna School Incident: बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल में भयावह घटना घटी है, जब एक छात्रा ने कथित तौर पर खुद को आग लगाने की कोशिश की। गार्डनीबाग इलाके के इस स्कूल में हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। घटना के तुरंत बाद स्कूल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में गुस्सा और बेचैनी का माहौल था, क्योंकि एक नाबालिग छात्रा के साथ इतनी गंभीर स्थिति पैदा हुई थी। स्थानीय लोग स्कूल प्रशासन से जवाब मांग रहे थे, कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे पैदा हुई।
पुलिस टीम पर हमला-
पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचीं। लेकिन स्थिति को संभालना आसान नहीं था। घटनास्थल से मिले वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि गुस्साई भीड़ ने स्कूल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। लोग कुर्सियां तोड़ रहे थे और माहौल बेकाबू हो गया था। सबसे चिंताजनक बात यह रही, कि जांच के लिए आई पुलिस टीम के एक अधिकारी पर भीड़ ने हमला बोल दिया। वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
VIDEO | A class 5 girl student was burnt inside school toilet in Patna.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
City SP Diksha says, "We are taking witness account, they did not see clearly what happened, we are investigating all angles, whether there was any animosity. The girl has died. We are trying to find out the… pic.twitter.com/2Sus2FMLQb
छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया-
सबसे पहले छात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। उसे तुरंत बचाकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसकी पहचान गुप्त रखी जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Delhi Metro का किराया बढ़ने के बाद भी ये मेट्रो रही सबसे महंगी, जानिए कौन सी मेट्रो है सबसे सस्ती
कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस-
पुलिस ने इस पूरे मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने में लगे हैं, कि आखिर छात्रा को इतना बड़ा कदम क्यों लेना पड़ा। क्या स्कूल में कोई उत्पीड़न हुई थी, या फिर कोई व्यक्तिगत समस्या थी, इन सभी पहलुओं की जांच हो रही है। स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानना चाहती है, कि क्या पहले भी छात्रा के व्यवहार में कोई बदलाव नजर आया था या कोई चेतावनी के संकेत थे।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के बढ़ते टैरिफ दबाव पर भारत का स्पष्ट संदेश, कहा इंडिया रुस से कच्चा तेल..