Jammu-Kashmir Fire Incident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अस्तान मोहल्ला इलाके में बुधवार को भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है, कि आग तेजी से फैलकर पांच रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिशें जारी थीं, कि अचानक एक सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे हालात और भी बिगड़ गए। इस धमाके की आवाज़ पूरे मोहल्ले में गूंज उठी और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागने लगे।
वीडियो में दिखा भयावह मंजर-
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है, कि एक ढांचे को आग ने पूरी तरह से घेर लिया था। आसमान में काले धुएं के गुबार उठ रहे थे और आसपास के लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे। अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देती है और लपटें और तेज़ हो जाती हैं। आशंका जताई जा रही है, कि यह धमाका गैस सिलेंडर के फटने से हुआ।
#WATCH | Kishtwar, J&K | Kishtwar MLA Shagun Parihar says, "It is a very unfortunate incident that around six houses caught fire in Kishtwar. About seven people have been injured and have been admitted to the hospital. The fire has now been brought under control…." https://t.co/WE4pDPQzGU pic.twitter.com/DMuOqtjPDZ
— ANI (@ANI) August 27, 2025
सात लोग घायल, अस्पताल में भर्ती-
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है। हालांकि शुरू में घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की, कि सात लोग झुलस गए हैं।
Cylinder Blast Heard Amid Fire incident in Kishtwar#kishtwar pic.twitter.com/BhA65FKUZu
— VoM News -Voice Of Masses (@vomnewsvom) August 27, 2025
दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत-
जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद हालात और मुश्किल हो गए। आग तेज़ी से फैल रही थी, जिससे रेस्क्यू टीम को लगातार खतरे का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने भी मिलकर बचाव कार्य में दमकल कर्मियों की मदद की।
Kishtwar, Jammu and Kashmir: Five residential houses caught fire in Uppar Astan. Seven people were injured and admitted to the District Hospital in Kishtwar for treatment pic.twitter.com/p3jGsWozdR
— IANS (@ians_india) August 27, 2025
इलाके में दहशत, कई परिवार बेघर-
आग और सिलेंडर विस्फोट से अस्तान मोहल्ला इलाके में दहशत का माहौल है। कई परिवारों को घर खाली करना पड़ा और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के बढ़ते टैरिफ दबाव पर भारत का स्पष्ट संदेश, कहा इंडिया रुस से कच्चा तेल..
प्रशासन और पुलिस अलर्ट-
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेर लिया, ताकि कोई और घटना न हो और बचाव कार्य में बाधा न आए। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है
ये भी पढ़ें- Patna School Incident: स्कूल में छात्रा ने की खुद को आग लगाने की कोशिश, जानिए पूरा मामला