Waqf Bill
    Fact Research FR Photo

    Waqf Bill: इस समय संसद के साथ-साथ पूरे देश में वक्फ बिल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसे लेकर अलग-अलग राज्यों में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय का कहना है, कि ये एक काला कानून है, जिसे वापस लिया जाना चाहिए। उनका कहना है, कि जैसे किसानों के लिए लाए गए कानून को वापस लिया जा सकता है, तो इसे भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय का कहना है, कि ये कानून मुस्लिम समुदाय को बेवकूफ बनाने के लिए किया गया है। हालांकि संसद में ये बिल तो पास हो चुका है, लेकिन इस बिल को पास करवाने में NDA के कुछ नेताओं को लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है।

    Waqf Bill पास करवाना मुश्किल-

    इन नेताओं में चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू, नीतिश कुमार और जयंत चौधरी शामिल है। हालांकि बिल यह बिल संसद में पास हो चुका है। लेकिन अभी-भी इस पर संकट बना हुआ है। क्योंकि बीजेपी ने ये बिल इस प्लानिंग के साथ पेश किया था, कि उनके पास संसद में 293 वोट हैं वहीं विपक्ष में 235 वोट हैं। इसके साथ ही बीजेपी का मानना था, कि वह इन वोटों को 300 के पार ले जाएंगे। इसके लिए उन्होंने विपक्ष को तोड़ने की भी कोशिश की। लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं, सिर्फ 288 लोगों ने ही बीजेपी के पक्ष में वोट दिया। वहीं अगर नीतिश कुमार या नायडू ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया होता, तो बीजेपी के लिए संसद में ये बिल पास करवाना मुश्किल हो जाता।

    Waqf Bill एकजुट होता विपक्ष-

    वहीं दूसरी ओर, जो विपक्ष धीरे-धीरे बिखरता हुआ नज़र आ रहा था। अब वह विपक्ष एक साथ होता हुआ नज़र आ रहा है। इस बिल के खिलाफ चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, सपा हो, टीएमसी हो या फिर उद्धव ठाकरे के शिव सेना ही क्यों ना हो। सभी लोग इस बिल के खिलाफ होते हुए नज़र आए। जिससे ये कहा जा सकता है, कि विपक्ष में एक नई जान आ रही है। इससे बीजेपी को आगे किसी भी बिल को पास करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

    वहीं इस वक्फ बिल की बात की जाए, तो इस बिल के पास होने के बाद सोचने वाली बात ये है, कि विपक्ष और मुस्लिम समुदाय इसे लेकर क्या करने वाले हैं। क्योंकि मुस्लिम समुदाय बहुत से राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों में इसके खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Waqf Bill बड़ा विरोध प्रदर्शन-

    वहीं सूत्रों की मानें, तो विपक्ष इस बिल को लेकर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसमें समुचा विपक्ष अपने-अपने राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जैसे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव, बिहार में तेजस्वी यादव, वहीं बंगाल की सीएम ने भी विरोध की बात कही हैं, वहीं स्टालिन ने तो ऐलान कर दिया है, कि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाने वाले हैं। वहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे का भी कहना है, कि वक्फ बिल में मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। हालांकि ये तो हो गई विरोध की बात। अब बात करते हैं कोर्ट की, जिसमें कानूनी तौर पर इसका विरोध कैसे किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- वक्फ बिल लोकसभा में पारित: क्या है इस्लामिक कानून और भारत में इसका इतिहास? जानिए सब कुछ

    सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज-

    संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 ,29 को लेकर विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर देश के बड़े-बड़े वकील जैसे कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के साथ इस पर बात-चीत की जा रही है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है, कि कई मुस्लिम समुदाय इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं। अब देखना ये है, कि संसद में बिल तो पास हो चुका है और शायद ये कानून बी बन जाए लेकिन इसे लेकर केस तो ज़रुर चलने वाला है। यह कानून रहेगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा।

    ये भी पढ़ें- मुंगेर में बेटी की iPhone की ज़िद ने मजदूर पिता को किया परेशान, न मिलने पर ब्लेड से कई बार..