MP Girl: हाल ही में मध्य प्रदेश से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कोटा में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश की छात्रा ने खुद का ही अपहरण करने का प्लान बनाया है। राजस्थान की पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया कर जानकारी दी, कि लड़की का वास्तव में अपराह्न नहीं हुआ था और उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता से पैसे लेने के लिए की थी। क्योंकि वह किसी फिल्म की कहानी की तरह ही विदेश जाना चाहती थी।
मां के साथ कोटा-
एसपी अमृता ने मीडिया को बताया कि छात्र 3 अगस्त 2023 को अपनी मां के साथ कोटा गई थी। मामले में हर तथ्य की जांच के बाद यह साफ हो गया की छात्रा के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और वह अपने दोस्तों के साथ ही मौजूद थी। उसकी एक सहेली नहीं मिली है, उसने अपील की गई है कि वह जहां भी हो नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। क्योंकि परिवार और प्रशासन छात्र की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।
🚨MP Girl (Kavya Dhakad, a NEET student from Shivpuri), Planned Her Own Kidnapping In Kota; Sought ₹30 L Ransom From Dad For Foreign Trip. pic.twitter.com/A2eW5tpmpz
— The Madhya Pradesh Index (@mp_index) March 20, 2024
30 लाख रुपए की फिरौती-
अपहरण का यह मामला सोमवार को तब सामने आया, जब उसके पिता ने दावा किया कि उन्हें उनकी बेटी को रिहा करने के लिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले संदेश मिले हैं। लड़की एमपी के शिवपुरी जिले के बैराड़ के रहने वाली है। कथित अपहरण कर्ता ने छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज करके मोटी कीमत की मांग की थी और उसका एक फोटो भेजा था। जिसमें छात्रा रास्सियों से बंधी हुई नजर आ रही थी।
18 मार्च को सीसीटीवी फुटेज-
इस घटना ने तब और तूल पकड़ लिया, जब केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लड़की को ढूंढने और उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बात की। यह मामले में सबसे पहले कथित तौर पर अपहरण से तीन घंटे पहले 18 मार्च को सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को जयपुर के दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। फुटेज में वह दो लड़कों के साथ घूमती हुई नजर आ रही थी। कोटा पुलिस जांच के लिए थाने पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर लड़की की लोकेशन का पता लगाया।
ये भी पढ़ें- Section 144 in Lucknow: लखनऊ में लागू हुई धारा 144, इन चीज़ों पर रोक
लड़की की उपस्थिति से इनकार-
कोटा एसपी ने कोई कसर नहीं छोड़ते हुए लड़की के बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी। छात्रा के पिता जी का नाम रघुवीर धाकड़ है। उन्होंने पुलिस में यह रिपोर्ट लिखवाई थी की सितंबर 2023 से उनकी बेटी कोटा में रहकर विज्ञान नगर इलाके में कोचिग लेती थी। लेकिन कोचिंग संस्थान ने उसके पंजीकरण से ही इनकार कर दिया। इसके साथ ही हॉस्टल के संचालक नें भी लड़की की उपस्थिति से इनकार कर दिया। हालांकि जयपुर से किसी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- Gyanvapi: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मस्जिद समिति की याचिका, इलाहाबाद..