Gurugram Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने एक चौंकाने वाले ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है। सेक्टर 29 के पावर ग्रिड बिल्डिंग के पास दफन मिली 32 वर्षीय महिला की हत्या का मामला अब खुल गया है। यह केस शुरू हुआ था, एक दोस्त की चिंता से, जब उसने अपनी सहेली के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन जांच में जो सामने आया, वह धोखे, हिंसा और हत्या को छिपाने की एक दर्दनाक कहानी थी।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को शव बरामद किया गया, जिसके बाद सेक्टर 18 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। मृतक की पहचान असम के दारंग की रहने वाली जायदा उर्फ जबेदा खातून के रूप में हुई।
दोस्त के फोन बंद होने से शुरू हुई जांच-
जायदा की दोस्त ने पुलिस को बताया, कि 27 नवंबर को जायदा ने उसे सूचित किया था, कि वह एक दोस्त के साथ बाहर जा रही है और दो घंटे में वापस आ जाएगी। लेकिन जब डेढ़ घंटे बाद उसने फोन किया, तो जायदा का मोबाइल स्विच ऑफ था और वह कभी वापस नहीं लौटी। इसी शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और अंततः अस्थाई दफन स्थल तक पहुंची।
कुछ ही घंटों में गिरफ्तार हुआ आरोपी-
पुलिस ने उसी दिन आरोपी संजय (26) को गिरफ्तार कर लिया, जिस दिन शव मिला था। राजस्थान के कोटपुतली जिले के कल्याणपुर गांव का रहने वाला संजय AC रिपेयर टेक्नीशियन का काम करता था और सुशांत लोक में अपने कजिन के साथ रहता था, जो एक सिक्योरिटी गार्ड है।
पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया, कि जायदा उसकी दोस्त थी और 26 नवंबर की रात को वह सुशांत लोक स्थित उसके कमरे में आई थी, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।
विवाद के बाद अंजाम दी हत्या-
प्रवक्ता ने बताया, कि जब जायदा खान घर लौट रही थी, तो दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी उसे अपनी बाइक पर सेक्टर 29 में पावर ग्रिड बिल्डिंग के सामने एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को मिट्टी से ढककर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- Flight से Rupee की वैल्यू तक देश में कई परेशानी, लेकिन सरकार कर रही 150 साल पुराने गीत पर बहस
जांचकर्ताओं का मानना है, कि यह हत्या एक मौखिक बहस से शुरू हुई जो अचानक भड़क गई। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया और जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के प्रसिद्ध मंदिर ने शादियों पर लगाया बैन, पुजारी परेशान हुए बार-बार..



