Goa Nightclub Fire
    Photo Source - Google

    Goa Nightclub Fire: गोवा के उत्तरी इलाके अरपोरा में स्थित एक लोकप्रिय नाइटक्लब में शनिवार रात भीषण आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर क्लब के कर्मचारी हैं, जबकि कुछ सैलानी भी इस हादसे का शिकार हुए। यह घटना देश भर में सदमे की लहर दौड़ा गई है।

    कैसे लगी आग और क्या हुआ हादसा?

    पुलिस का मानना है, कि शनिवार रात करीब 12 बजे क्लब की रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी इमारत में आग फैल गई। गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया, “आग मुख्य रूप से भूतल पर रसोई के आसपास केंद्रित थी। अब इसे काबू में कर लिया गया है।” उन्होंने कहा, कि ज्यादातर शव रसोई के आसपास मिले हैं, जिससे पता चलता है कि पीड़ित क्लब में काम करते थे।

    मुख्यमंत्री ने दी जानकारी-

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों को बताया, कि तीन लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी लोगों की मौत दम घुटने से हुई। उन्होंने कहा, कि तीन से चार सैलानी भी इस हादसे में मारे गए, हालांकि उनकी उम्र या राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं दी गई। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आग बागा में स्थित बर्च बाई रोमियो लेन नामक क्लब में लगी, जो गोवा के सबसे मशहूर समुद्री तटों में से एक है।

    चश्मदीदों ने सुनाया दर्दनाक वाकया-

    घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दहशत भरे दृश्यों का वर्णन किया। एक नजदीकी होटल में काम करने वाले शेफ ने बताया, “गोवा के अलग-अलग क्लबों में देश भर से और नेपाल से भी लोग काम करते हैं। मैं कुछ लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं, जिन्हें मैं जानता था। उनके फोन बंद हैं।”

    एक चश्मदीद ने कहा, “यह एक सामान्य शनिवार की रात थी और लोग मस्ती कर रहे थे। मैं क्लब के बाहर था जब मैंने चीखें सुनीं। मुझे शुरू में समझ नहीं आया, कि क्या हो रहा है। थोड़ी देर में साफ हो गया कि बड़ी आग लग गई है। कोई कुछ नहीं कर सका। दृश्य बेहद भयानक थे।”

    ये भी पढ़ें- क्या फ्लाईट्ल कैंसल होने के पीछे सरकार है वजह? Rahul Gandhi ने कहा, IndiGo इन दिनों..

    जांच शुरू, प्रधानमंत्री ने जताया शोक-

    राहत कार्य रविवार सुबह तक जारी रहा। बचाव दल जले हुए मलबे को खंगाल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, कि औपचारिक जांच शुरू की गई है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर गोवा की आग को “बेहद दुखद” बताया। गोवा अरब सागर पर स्थित एक पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश है, जहां सालाना लाखों पर्यटक आते हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में भारत में मनोरंजन स्थलों पर कई घातक आग की घटनाएं हो चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- काम के घंटों के बाद कॉल-ईमेल नहीं उठाना होगा अधिकार? जानें Supriya Sule के बिल के बारे में सब कुछ