Flight Cancellations
    Symbolic Photo Source - Meta

    Flight Cancellations: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है। नए Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों को लागू करने में आई परेशानियों के चलते पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। गुरुवार को 550 से ज्यादा और शुक्रवार को अब तक 400 फ्लाइट्स रद्द होने से हजारों यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं। कुछ घंटों से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ को पता ही नहीं चल पा रहा कि उनकी उड़ान कब होगी।

    राहुल गांधी ने सरकार को घेरा-

    इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस संकट के लिए BJP सरकार के “मोनोपॉली मॉडल” को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, कि यह फिएस्को सरकार के एकाधिकार वाले मॉडल की कीमत है। उन्होंने लिखा, ” इस सरकार के मोनोपॉली मॉडल की IndiGo का यह हंगामा कीमत है। आम भारतीय ही एक बार फिर इसका खामियाजा भुगत रहे हैं – डिले, कैंसिलेशन और बेबसी के रूप में।”

    देश को चाहिए निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा-

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत को हर सेक्टर में फेयर कॉम्पिटिशन की जरूरत है, न कि “मैच फिक्सिंग मोनोपॉली” की। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील भारतीय बिजनेस के लिए एक नया डील का समय आ गया है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए राहुल ने सरकार पर सवाल उठाए हैं, कि आखिर क्यों आम लोगों को ऐसे हालात झेलने पड़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- RBI ने काटी ब्याज दरें, क्या होम और कार लोन होंगे सस्ते? जानिए क्या होगा असर

    सरकार ने शुरू की हाई-लेवल जांच-

    इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने IndiGo की सर्विस में आई इस गड़बड़ी की हाई-लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा, कि यह जांच पता लगाएगी कि IndiGo में क्या गड़बड़ी हुई, जिम्मेदारी तय की जाएगी और भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के उपाय सुझाए जाएंगे ताकि यात्रियों को दोबारा ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

    ये भी पढ़ें- Noida: सौतेले बाप ने नाली में फेंके दो मासूम बच्चे, डिलीवरी बॉय ने ऐसे बचाई जान