Seema Haider: मीडिया के सामने सीमा हैदर ने बहुत डायलॉग मारे, लेकिन जानकारी के मुताबिक 2 दिनों तक यूपी ATS की पूछताछ में सीमा कई सवालों के जवाब नहीं दे पाई। सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का पूरा शक जताया जा रहा है, अब तक उसके जासूस होने के का कोई सबूत तो नहीं मिला है। लेकिन सीमा के भारत में घुसपैठ को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्रालय-
जानकारी के मुताबिक अब यह बात सामने आ रही है कि कैसे सीमा नेपाल से प्रीति बनकर भारत आई। इस बीच पहली बार विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है, न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से संबंधित मामले की जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि हम इस मामले से अवगत हैं, क्योंकि वह अदालत में पेश नहीं है उन्हें जमानत दे दी गई है, वह जमानत पर बाहर हैं और मामले की जांच जारी है।
नाम बदलकर भारत में दाखिल-
उनका कहना है कि जब कोई घटना शक्रम होगा तो हम आपको जानकारी देंगे। यह एक न्यायिक मामला यह है और जांच जारी है, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। जानकारी के मुताबिक सीमा नाम बदलकर भारत में दाखिल हुई, इसके लिए उन्होंने नेपाल के पोखरा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए बस पकड़ी थी। बस में सफर करने के दौरान सीमा ने अपना नाम प्रीति बताया, इतना ही नहीं उसने अपने पास भारतीय आधार कार्ड होने का भी दावा किया।
खुद को भारतीय बताया-
पोखरा की बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम का कहना है, कि सीमा ने प्रीति बनकर बस में 4 सीटें बुक करवाई थी। भारत सीमा ने बस पकड़ते हुए खुद को भारतीय बताया और अपना नाम भी प्रीति बताया। आईडी के बारे में पूछे जाने पर उसने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि उसके पास आधार कार्ड है।
ये भी पढ़ें- NHAI: अब स्पीड कम होने पर कटेगा चालान, नियमों में हुआ बदलाव
सीमा पहले से ही शादीशुदा-
सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी 2019 में ऑनलाइन वॉर गेम पब्जी से शुरू हुई थी। गेम खेलते खेलते दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बात करनी शुरू कर दी। दोनों का प्यार इतना गहरा हो गया कि वह साथ रहने का फैसला करने लगे। जबकि सीमा पहले से ही शादीशुदा थी, उसके बाद सचिन और सीमा नेपाल में पहली बार अपने बच्चों को रिश्तेदारों के यहां छोड़ कर आई थी।
वकील ने खबर पुलिस को दी-
सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सचिन के घर में रहने लगी, इसके बाद जब दोनों की लीगल तौर पर शादी हो गई और सीमा के दस्तावेज दिखाए गए तो वकील ने खबर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सीमा और सचिन को 4 जुलाई को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद कोर्ट में 7 जुलाई को कुछ रियायती शर्तों पर इन्हें रिहा कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Petrol Price: नितिन गडकरी ने बताया पैट्रोल के दाम 15 रु प्रति लीटर करने का फॉर्मूला