Petrol Price
    Photo Source - Google

    Petrol Price: नितिन गडकरी ने बताया पैट्रोल के दाम 15 रु प्रति लीटर करने का फॉर्मूला

    Last Updated: 6 जुलाई 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Petrol Price: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। गडकरी ने हाल ही में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए एक फार्मूला बताया है, जिससे 1 लीटर पेट्रोल महज 15 रुपए में मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अगर 60 फ़ीसदी एथेनॉल और 40 फ़ीसदी बिजली का इस्तेमाल किया जाए, तो पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर हो सकता है। इससे प्रदूषण भी कम हो जाएगा और फ्यूल इंपोर्ट को भी कम किया जा सकेगा।

    किसान अन्नदाता के साथ ही उर्जा दाता-

    उन्होंने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 56 सौ करोड़ रुपए के संयुक्त मूल्य के साथ 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद यह बयान दिया है। उनका कहना है कि देश में इस समय फ्यूल इंपोर्ट 16 लाख करोड़ रुपए का फ्यूल इंपोर्ट होता है, अगर ये हो जाए, तो यह पैसा बाहर की बजाय देश के किसानों के घर जाएगा। ऐसे में किसान अन्नदाता के साथ ही उर्जा दाता भी बन जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इथेनॉल का उत्पादन गन्ने से किया जाता है और भारत में लाखों किसान हैं जो गन्ने की खेती करते हैं।

    11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन-

    प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री ने 56 सौ करोड़ की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया कुल 219 किलोमीटर लंबाई और 3775 करोड़ रुपए की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

    ये भी पढ़ें- DMRC ने तीन बार एक दिन में बदला इस स्टेशन का नाम, लोगों ने ली चुटकी

    कनेक्टिविटी में सुधार-

    जिसमें भीलवाड़ा और अजमेर से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर किशनगढ़ से गुलाबपुरा तक छह लेन का सेक्शन शामिल है। राजस्थान में इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क निधि के तहत 2250 करोड़ रुपए की लागत से 74 परियोजनाओं की मंजूरी की घोषणा भी नितिन गडकरी ने की।

    ये भी पढ़ें- Maharashtra Bus Accident: बस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, जिंदा जले इतने लोग