Delhi-Meerut RRTS: भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के पहले खंड का उद्घाटन 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। यह अगले दिन 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खुलेगा। इसके लॉन्च से पहले ही टिकट की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरारटीएस कॉरिडोर से 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड पर साहिबाबाद से दुबई डिपो तक एक तरफ की यात्रा का किराया 50 रुपए होगा। जबकि प्रीमियम कोच में इस मार्ग पर किराया 100 रुपए होगा।
5 स्टेशन-
साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिक हिस्से में 5 स्टेशन गाजियाबाद, साहिबाबाद, दुहाई, दुहाई डिपो और गुलधार शामिल है। डिपो का मुख्य कॉरिडोर एक प्रेरणा है। पेपर QR Code आधारित टिकट खरीदने और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को रिचार्ज करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई सक्षम टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। यात्री टीवीएम ने टिकट खरीदने के लिए बैंक कार्ड, मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आरटीएस कॉरिडोर-
NCRTC द्वारा रैपिडेक्स नाम की सेमी हाई स्पीड रेल सेवा के लिए बनाया जा रहा है। निर्माणाधीन आरटीएस कॉरिडोर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ केंद्र की एक संयुक्त कंपनी है। NCRTC को मेरठ और दिल्ली के बीच भारत के पहले आरटीएस निर्माण की देखरेख में सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- Dog Trainer ने ट्रेनिंग के नाम पर की हैवानियत, कुत्ते को लगाई फांसी
हर 15 मिनट में उपलब्ध-
RRTS कॉरिडोर के प्राथमिक खंड के उद्घाटन से पहले बुधवार को रैपिडेक्स ट्रेनों के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर सुबह से यह यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। रैपिडेक्स ट्रेन सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेंगी। शुरुआत में ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी, हालांकि इसे समय को बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Vande Metro का परिचालन जल्द होगा शुरु, क्या है विशेषताएं, जानें यहां