Vinod Tawde: मंगलवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर उन दावों को लेकर निशाना साधा, जिसमें उसके राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे़ के पास महाराष्ट्र चुनाव से ठीक 1 दिन पहले मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए नकदी पाई गई थी। इस पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए, चुनाव आयोग से कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया है, कि तावडे़ ने एक थैली में पैसे लिए थे और दूसरे लोगों को बुलाकर उन्हें बांट रहे थे। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि जब लोगों को इस खबर के बारे में पता चला तो हंगामा हुआ। विनोद तावडे़ के पैसे के साथ कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं।
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
महाराष्ट्र में मतदान-
कांग्रेस ने लिखा, कि महाराष्ट्र में मतदान होने वाला है और उससे ठीक पहले भाजपा नेता पैसे के बल पर चुनाव को प्रभावित करने के बारे में सोच रहे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेता भी शामिल है। चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। इसके साथ ही चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा, की होटल के कमरे में से 9.93 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूछा, कि मोदी जी यह 5 करोड़ रुपए कहां से आए हैं। जनता का पैसा लूटकर आपको टेंपो में किसने भेजा।
मोदी जी महाराष्ट्र को "Money Power" और "Muscle Power" से "SAFE" बनाना चाहते हैं !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 19, 2024
एक तरफ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं !
महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर…
5 करोड़ रुपए नगद के साथ रंगे हाथों-
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, कि मोदी जी धनबल हैं और बाहुबल भी।महाराष्ट्र को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य के पूर्व गृह मंत्री पर जानलेवा हमला होता है, तो दूसरी तरफ बीजेपी का एक वरिष्ठ नेता 5 करोड़ रुपए नगद के साथ रंगे हाथों पकड़ा जाता है। यह महाराष्ट्र की विचारधारा नहीं है। जानता मतदान करके इसका जवाब देगी। नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में कॉरेस्पोंडेंस के दौरान भारतीय प्रवक्ता सुप्रिया ने चुनाव आयोग से भाजपा नेता के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR में लागू होगा GRAP-IV, जानें किन चीज़ों और कामों पर होगी रोक
तावड़े मुंबई के विरार ईस्ट में पाए गए-
कांग्रेस नेता ने पूछा, कि तावड़े मुंबई के विरार ईस्ट में पाए गए और वह वहां के मतदाता नहीं है। नियम कायदों के मुताबिक, उनका वहां कोई काम नहीं है। वह 5 करोड़ रुपए नकद और 15 करोड़ रुपए की एंट्री वाली डायरी के साथ होटल में क्या कर रहे थे। यह नकद किसे दिया जा रहा था। चुनाव आयोग अब तक चुप क्यों है। उन्होंने कहा, कि हमने महाराष्ट्र चुनाव में धनबल का दुरुपयोग होते हुए देखा है। हमने देखा है, कि किस तरह से धन का दुरूपयोग हुआ। हमने देखा, कि कैसे यह सरकार जनादेश चुराकर खुलेआम विधायक को खरीद कर अस्तित्व में आई है, जो कि हम अभी देख रहे हैं। यह महाराष्ट्र के वोट को कमजोर करता है और राज्य इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें- Maharashtra में वोट के बदले नोट दे रही है BJP? भाजपा नेता विनोद तावड़े को होटल से पैसे बांटने..