Jaguar
    Photo Source - X

    Jaguar: आज के समय में Jaguar एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है, जिसे हर कोई जानता है। यह पहचान काफी पुरानी है, लेकिन आखिरकार सदियों बाद जैगुआर ने अपनी पहचान को बदल दिया है और कंपनी ने इसे बदलने के लिए नया ब्रांड लोगो पेश किया है। Jaguar ने यह बड़ा कदम साल 2026 में उसकी आने वाली ईवी सेगमेंट की शुरुआत के लिए उठाया है। इसका मतलब यह है कि साल 2026 से Jaguar सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बेचने वाला ब्रांड बन जाएगी यानी Jaguar अब सिर्फ ईवी कार ही बनाएगी। इसलिए कंपनी ने इसके लोगो और कॉरपोरेट आईडेंटिटी को बदल दिया है।

    नया लोगो और नई ब्रांडेड आइडेंटिटी-

    Jaguar बहुत जल्द ही बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट में पेश करने वाली है, जिसका नाम इलेक्ट्रिक जीटी होगा। इसके साथ ही पहली बार यह नया लोगो और नई ब्रांडेड आइडेंटिटी देखने को मिलेगी। कंपनी इसके बाद एफसी का फाइनल मॉडल भी प्रोडक्शन के लिए भेज सकती है। इसके साथ ही नया लोगो और नया नाम भी मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर की शुरुआत में इस नई कार को लॉन्च किया जाएगा। जिसके साथ यह नया ब्रांड देखने को मिलेगा। नई ब्रांड आइडेंटिटी को लेकर जैगुआर का कहना है, यह ब्रांड का बोल्ड डिजाइन इसके पीछे के असली विचार को दर्शाता है।

    जैगुआर का एसेंस-

    जैगुआर के ब्रांड के क्रिएटिव अधिकारी गैरी मेकगवर्न का कहना है, कि जैगुआर की यह नई पहचान के फाउंडर विलियम लियोन की सोच पर बनाया गया है। उनका मानना यह था, कि किसी की कॉपी नहीं की जानी चाहिए। इसमें जैगुआर का एसेंस होना चाहिए, जिससे इसे दोबारा वैसा ही प्यार मिल सके, जितना इसे पहले मिलता था। वहीं नए लोगो और नाम की बात की जाए, तो यह साफ सुथरा है और यह एक अलग किस्म का लोगो है, जो कि लंबे समय से आ रही जैगुआर की पहचान के हिसाब से उतना ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आता है। हालांकि इस नई इलेक्ट्रिक कार के अगले और पिछले हिस्से पर लगने के बाद यह लोगो और नाम अच्छा लगने लगेगा।

    ये भी पढ़ें- नई Maruti Suzuki Dzire हुई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, यहां जानें कीमत और डिटेल

    नई ऑल इलेक्ट्रिक कार-

    2024 के दिसंबर में कंपनी अपनी नई ऑल इलेक्ट्रिक कार को शोकेस करने वाली है। यह देखने में खूबसूरत और फ्यूचरिस्टिक होने वाली है। इसके साथ इस नए ब्रांड के बारे में बोलते हुए, Jaguar ने बयान में कहा, कि हमारे नए ब्रांड में गोल्ड डिजाइन और मौलिक सोच को अपनाया गया है। जिससे एक ऐसा ब्रांड कैरेक्टर तैयार हो सके, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खिंचे। इसके नए लोगो के लिए बिल्ली के समान दिखने वाले एक निशान को एक गोलाकार चिन्ह से बदल दिया गया है। जो एक दूसरे से 180 डिग्री के Jaguar की जोड़ी बनी हुई है, जो देखने में अलग लग रही है। जैसा की हमने पहले भी बताया कि इस नए ब्रांड की पहचान Jaguar की आने वाली ऑल इलेक्ट्रिक कंपैक्ट कार पर दिखाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- TATA Altroz Racer पर पहली बार मिल रहा है डिस्काउंट, धांसू फीचर्स के साथ…