Jharkhand: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर में कम से कम 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ।
हादसे की पूरी जानकारी-
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब कांवड़ियों से भरी एक 32 सीटर बस का सामना गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों गाड़ियों का बुरा हाल हो गया। दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया, कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायल गंभीर हालत में हैं। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत आपातकालीन टीमों को सूचना दी गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन खुद बचाव कार्य और चिकित्सा सेवा की निगरानी कर रहा है।
18 Kanwariyas lost their lives after a bus collided with a truck carrying gas cylinders in Deoghar, Jharkhand
— India Strikes YT 🇮🇳 (@IndiaStrikes_) July 29, 2025
Several others injured in the horrific crash.
भगवान उनकी आत्मा को सद्गति दे। 🙏#Jharkhand #kanwaryatra2025 pic.twitter.com/h3hKNhvAFf
श्रावण मास का पवित्र दिन-
यह हादसा उस दिन हुआ जब बाबाधाम मंदिर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जमा हुए थे। श्रावण महीने का तीसरा सोमवार होने के कारण कांवड़ियों का तांता लगा हुआ था। भोले नाथ के भक्त गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने आए थे, लेकिन यह पवित्र यात्रा एक दुखद मोड़ ले गई। हर साल श्रावण मास में लाखों कांवड़िये देवघर आते हैं। वे पैदल चलकर गंगा से जल लाते हैं और बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ाते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। लेकिन इस बार की यात्रा कई परिवारों के लिए दुख का कारण बन गई।
राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया-
इस दुखद घटना पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपना शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। बाबा बैद्यनाथ उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” राज्य सरकार के अन्य नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
जांच शुरू, कारणों की तलाश-
अधिकारियों ने इस हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सड़क की हालत और चालक की लापरवाही दोनों में से कोई भी कारण हो सकता है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जमा कर रही है और दोनों गाड़ियों की जांच की जा रही है। यह जांच में पता लगाना होगा, कि क्या चालकों ने नियमों का पालन किया था, क्या वाहन ठीक हालत में थे और क्या सड़क पर कोई समस्या थी। इन सभी बातों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- हैरान करने वाली घटना! एक साल के बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला, जानें पूरा मामला
सड़क सुरक्षा का सवाल-
यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाता है। खासकर तब जब हजारों श्रद्धालु धार्मिक यात्राओं पर निकलते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है और ऐसे में अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें- Barabanki Stampede: बाराबंकी के शिव मंदिर में कैसे मची भगदड़? यहां जानिए पूरा मामला